स्मार्टफोन और प्रेशरकुकर वाले ही बना देंगें सरकार: अख‌िलेश

लखीमपुर खीरी: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को लखीमपुर खीरी में सभा करने पहुंचे हैं। यहां वह तीन सभाएं करेंगे। पहली सभा धौरहरा में हुई। इस दौरान अख‌िलेश ने कहा, हमने कई बार इसी बाग में सभा की है। इस बार इतिहास बनेगा और फिर समाजवादी सरकार बनेगी।स्मार्टफोन और प्रेशरकुकर
 
अब तो ठंड खत्म हो गई है। हमने गर्मी, कोहरे, बरसात और दुख वाले दिन भी देख ल‌िए, लाइन में लगने वाले दिन देख ल‌िए। उन्होंने कहा, सपा-कांग्रेस साथ-साथ लड़ेगी, ये चुनाव देश का चुनाव है।

उन्होंने कहा क‌ि हाथ के साथ साइक‌िल और तेज चलेगी।  इस दौरान अख‌िलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, बीजेपी ने देश को पीछे कर दिया। अखिलेश ने कहा, शहीदों के परिजनों की केंद्र सरकार ने मदद नहीं की जबक‌ि सपा सरकार ने 25-25 लाख रुपए द‌िए।  

अखिलेश ने कहा, हमने लैपटॉप सबसे अच्छी कंपनी का दिया था अब प्रेशर कुकर भी बढ़िया वाला देंगे। अखिलेश ने कहा, गरीब का बच्चा प्राइमरी स्कूल में ही रह गया। अब इन स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारना है। सीएम ने कहा, अवैध वसूली करने वालों पर कार्यवाही करेंगे। वहीं बसपा पर भी न‌िशाना साधा क‌ि पत्थरवाली सरकार में इंजीनियर की हत्या हो गई थी। 

हम लोगों पर तो आरोप लग जाता है क‌ि हम मुसलमानों की पार्टी हैं लेकिन हम भेदभाव नहीं करते। अगर स्मार्ट फोन और प्रेशर कुकर पाने वाले ही वोट कर देंगे तो कांग्रेस के साथ बहुमत की सरकार बन जाएगी। 

अख‌िलेश ने कहा, किस घर में बुजुर्ग, माताएं बहनाएं पैसा नहीं छिपाती हैं। जिनकी शादी नहीं हुई है वो भी जानते हैं कि परिवार की महिला सदस्य आपकी मदद के ल‌िए ही पैसा छिपा लेती हैं। कटान या बाढ़ के लिए कोई बड़ी परियोजना बनानी पड़ेगी तो वो भी बनाएंगे लेकिन हमें बहुमत से जिता देना

Back to top button