पंजशीर प्रांत पर तालिबान के कब्जा करने के दावे को अफगानिस्तान के एनआरएफ ने किया खारिज, कहा- जारी रहेगा संघर्ष

पंजशीर प्रांत पर तालिबान के कब्जा करने के दावे को अफगानिस्तान के नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (एनआरएफ) ने खारिज कर दिया है। सोमवार को एनआरएफ ने कहा कि घाटी में तालिबान के प्रवेश को रोकने के लिए जगह जगह पर प्रतिरोध बल मौजूद है। रायटर्स के मुताबिक तालिबान की तरफ से ये दावा किया गया था कि उसने पंजशीर के आखिरी इलाके को भी अपने विरोधी गुट से जीत लिया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रही थी जिसमें पंजशीर के गेट पर तालिबानी आतंकियों को खड़े हुए दिखाया जा रहा है। इनके पीछे तालिबान का झंडा भी लगा है। लेकिन एनआरएफ ने तालिबान के इस दावे को खारिज कर दिया है।

एनआरएफ ने अफगानिस्तान के लोगों को आश्वासन दिया कि तालिबान और उनके सहयोगियों के खिलाफ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक न्याय और स्वतंत्रता नहीं मिलती। एनआरएफ के असत्यापित ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जानकारी साझा की गई है। इसमें लिखा है, ‘तालिबान का पंजशीर पर कब्जा करने का दावा झूठा है। एनआरएफ बल लड़ाई जारी रखने के लिए घाटी में सभी जगहों पर मौजूद हैं। हम अफगानिस्तान के लोगों को आश्वस्त करते हैं कि तालिबान और उनके सहयोगियों के खिलाफ संघर्ष न्याय और स्वतंत्रता की जीत तक जारी रहेगा।’

Back to top button