पाकिस्‍तानी पीएम शाहिद खकान अब्‍बासी नेपाल दौरे पर, सार्क सम्‍मेलन को लेकर की तारीफ

नेपाल दौरे पर पहुंचे पाकिस्‍तानी पीएम शाहिद खकान अब्‍बासी ने अपने समकक्ष केपी शर्मा ओली से बातचीत की और उन्‍हें दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) को और अधिक दृढ व मजबूत बनाने की अपील की। अब्‍बासी सोमवार दोपहर को नेपाल पहुंचे, जहां उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद नेपाल पीएम से होटल याक में मुलाकात की।

नेपाल ने 2014 में सार्क सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता की थी और अगले सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता पाकिस्‍तान द्वारा की जानी थी। मगर अधिकतर सदस्‍यों देशों द्वारा शामिल होने से इंकार किए जाने पर रद करना पड़ा। सार्क के अलावा अब्‍बासी और ओली ने दोनों देशों के बीच के साझा हितों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। पाक पीएम के दौरे से पहले कूटनीतिक विश्लेषक लेखनाथ पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अब्‍बासी के आने के बाद सार्क प्रक्रिया को लेकर आगे बढ़ने की पहल की जाएगी, क्‍योंकि 1985 में सार्क गठन की शुरुआत से ही नेपाल इसका एक मजबूत समर्थक रहा था और वह पहले ही तीन सम्‍मेलनों की अध्‍यक्षता कर चुका है।

चीन से मुकाबले के लिए जापान उठा रहा ये कदम

 

Back to top button