हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं होंगी, हम धरने पर डटे रहेंगे: यशवंत सिन्हा

‘मुझे किसी से कोई बात नहीं करनी है, आप लोग मिल लीजिए, हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं होंगी, हम धरने पर डटे रहेंगे।’ यह बातें नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहीं। उनसे मिलने कलेक्टर अभय वर्मा व एसपी डॉ. मोनिका शुक्ला पहुंची थीं।

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी द्वारा प्रभावित किसानों और उनके खिलाफ बनाए गए मामले वापस लिए जाएं। धरने पर सिन्हा के साथ राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष शिवकुमार कक्काजी सहित सैकड़ों किसान बैठे हुए हैं।

पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट की अंडर-19 टीम को दी बधाई, बोले- हमें आप पर गर्व हैं

खुले आसमान के नीचे धरना स्थल पर ही सिन्हा ने ठिठुरते हुए रात गुजारी। जिसका असर 81 वर्षीय सिन्हा की सेहत पर सुबह दिखा। ब्लडप्रेशर बढ़ने पर जांच की गई। सोशल मीडिया पर ब्लडप्रेशर बढ़ने और जांच की तस्वीरें वायरल हुईं तो समर्थकों ने पूछताछ शुरू कर दी।

Back to top button