डुअल रियर कैमर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A3s, कीमत 11,000 रुपये से कम

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन ओप्पो ए3एस (Oppo A3s) लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए3एस कंपनी का एक बजट फोन है इसकी कीमत 10,990 रुपये है।
फोन की बिक्री अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम से 15 जुलाई से होगी। यह फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के एक ही वेरियंट में मिलेगा। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा और 4230mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। कैमरे के साथ ओप्पो का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 मिलेगा।

ओप्पो ए3एस की स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.2 इंच की नॉच वाली डिस्प्ले है जिसमें आपको 88.8 फीसदी स्क्रीन मिलेगी। फोन में म्यूजिक पार्टी फीचर दिया गया है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का लेंस होगा। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 मिलेगी। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक, और माइक्रो यूएसबी है।

Back to top button