मात्र 10 दिन में ही इस फिल्म ने पछाड़ा ‘बाहुबली’ और ‘दंगल’ की कमाई को

हॉरर फिल्मों का बादशाह कहे जाने वाले हॉलीवुड की फिल्म ‘इट’ की दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है. 8 सितंबर को रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘इट’ ने 10 दिन में 2,382 करोड़ रु. (37.23 करोड़ डॉलर) की कमाई कर ली है. इस तरह फिल्म ने कमाई के मामले में भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म ‘दंगल’ और ‘बाहुबली’ को काफी पीछे छोड़ दिया है. ‘बाहुबली’ ने जहां पूरे लाइफटाइम में 1,700 करोड़ रु. कमाए थे वहीं ‘दंगल’ ने लगभग 2,000 करोड़ रु. का आंकड़ा छू लिया था. लेकिन ‘इट’ ने सिर्फ 10 दिन में 2,382 करोड़ रु. उगाह लिए हैं.Only 10 days later this film

इसे भी पढ़े: नवरात्रि विज्ञापन को लेकर विवाद में फंसी सनी लियॉन, सरकार से की शिकायत

इट’ की कहानी मैन के डेरी शहर की है. यहां के बच्चे को एक शैतान नजर आता है, और फिर उनके साथ खौफ का खेल शुरू हो जाता है. यह डर पेनीवाइज नाम के शैतान जोकर का है, जिसका अतीत खून खराबे भरा रहा है. ‘इट’ राइटर स्टीफन किंग के नॉवेल पर आधारित है. फिल्म 224 करोड़ रु. (3.50 करोड़ डॉलर) के बजट से बनी है. ‘इट’ को एंडी मुशिएती ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले एंडी ने 2013 में ‘ममा’ फिल्म बनाई थी और इस हॉरर फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था. स्टीफन ने फिल्म रिलीज से पहले कहा था, “यह फिल्म आपको कुछ अलग एहसास कराएगी और हर लेवल पर आपको देखकर मजा आएगा.” फिल्म की कमाई को देखते हुए उनकी बात सच निकल गई है.

Back to top button