इस धांसू स्मार्टफोन को OnePlus ने किया डिस्कंटिन्यू, आज लॉन्च होगा वनप्लस नॉर्ड 2 5G

OnePlus Nord 2 आज भारत में लॉन्च होने वाला है। इसी बीच खबर आ रही है कि कंपनी ने नए फोन की एंट्री से पहले पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड को डिस्कंटिन्यू कर दिया है। बीजीआर की रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड केवल स्टॉक रहने तक ही सेल में उपलब्ध था। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही यह फोन ऐमजॉन इंडिया पर भी आउट ऑफ स्टॉक हो गया है

वनप्लस नॉर्ड तीन वेरियंट- 6जीबी+64जीबी, 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी वेरियंट में आता था। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये थी। अभी की बात करें तो कंपनी वनप्लस नॉर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर Nord CE को ऑफर कर रही है। पिछले महीने लॉन्च हुआ यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। 

आज लॉन्च होगा वनप्लस नॉर्ड 2 5G
वनप्लस नॉर्ड 2 आज शाम 7:30 बजे भारत में लॉन्च होगा। यह एक 5G स्मार्टफोन है और कंपनी इसे मल्टिपल कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले टिप्स्टर योगेश ने इस फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है। टिप्स्टर के अनुसार वनप्लस का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आएगा। 

फोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ Fluuid AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करने वाली है।

12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 AI चिपसेट ऑफर करेगी। बैटरी की जहां तक बात है तो इसमें 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलेगी। यह फोन ऐंड्ऱ़ॉयड 11 पर बेस्ड Oxygen OS 11.3 ओएस के साथ आएगा।

Back to top button