KPSC में इन पदों पर निकली 1 हजार से ज्यादा वैकेंसी, जल्द ऐसे करें आवेदन

Karnataka Public Service Commission (KPSC) ने First Division Assistant और Second Division Assistant के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 दिसंबर, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी जानकारियां नीचे दी गई हैं.KPSC में इन पदों पर निकली 1 हजार से ज्यादा वैकेंसी, जल्द ऐसे करें आवेदन

संस्थान का नाम

Karnataka Public Service Commission (KPSC)

पदों के नाम

First Division Assistant

Second Division Assistant

योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी विषय में डिग्री ली हो. साथ ही कर्नाटक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.

 

पदों की संख्या

नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 1058 है.

First Division Assistant: 507

Second Division Assistant: 551

ये भी पढ़ें: BIGG BOSS 11: विकास को कप्तान बनाना चाहती हैं शिल्पा शिंदे, जमकर मचाई घूम

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमरी एग्जाम, मेन एग्जाम और व्यक्तित्व टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

जॉब लोकेशन

कर्नाटक

अंतिम तिथि

12 दिसंबर 2017

उम्र

उम्मीदवार की आयु 18 से 35 साल के बीच हो.

ये भी पढ़ें: नौकरी खोने के बाद हो गए हैं डिप्रेशन के शिकार, तो फौरन अपनाएं ये टिप्स

सैलरी

First Division Assistant: 14,550 से 26,700 रुपये-

Second Division Assistant: 11,600 से 21,000 रुपये

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार KPSC की आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Back to top button