सोमवार व्रत में ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को अति प्रिय है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए व्रत भी किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि सोमवार व्रत करने से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और जातक को रोगों से छुटकारा मिलता है। अगर आप भी भगवान शिव और मां पार्वती की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो सोमवार को विधिपूर्वक महादेव की पूजा (Somwar Puja Vidhi) करें और विशेष चीजों का दान (Somwar Daan List) करें।
सोमवार पूजा विधि
सोमवार व्रत के दिन सुबह जल्दी उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवता के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान करने के साफ वस्त्र धारण करें। सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें। इस दौरान सूर्य देव के मंत्रों का जप करना शुभ माना जाता है। इसके बाद मंदिर की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें। चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा को विराजमान करें। दूध, घी, शक्कर, गुड़, दही और गंगाजल समेत आदि चीजों से रुद्राभिषेक करें। महादेव को बेलपत्र, चंदन, अक्षत, फल अर्पित करें और मां पार्वती को सोलह श्रृंगार की चीजें चढ़ाएं। दीपक जलाकर आरती करें और व्रत का संकल्प लें। भगवान शिव के मंत्रों का जप करें। अब महादेव को फल, मिठाई और फल आदि चीजों का भोग लगाएं।
इन चीजों का करें दान
सोमवार के दिन दूध और दूध से बनी चीजों का दान करना शुभ माना जाता है। इन चीजों का दान करने से साधक पर सदैव भगवान शिव की कृपा बनी रहती है।
धार्मिक मान्यता है कि सोमवार के दिन सोलह श्रृंगार का दान करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं।
सोमवार के दिन श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों या मंदिर में गर्म कपड़ो और धन का दान करें। इससे जातक को जीवन में कभी भी धन और अन्न की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।
अगर आप कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो सोमवार व्रत के दिन चांदी का शिवलिंग मंदिर में दान करें। ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग का दान करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।