नर्सिंग छात्रों को नौकरी पाने का बेहतर मौका, जाने कैसें करें अप्लाई

झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाएटी (जेआरएमएमएस) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर भर्ती निकाली है, जिसके माध्यम से 210 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती से नर्सिंग करने वाले कई उम्मीदवारों को नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलेगा. इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और इन पदों के योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है…

पद का विवरण- भर्ती में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर नियुक्ति होनी है और 210 पदों में 105 अनारक्षित वर्ग, 21 पद एससी वर्ग, 55 पद एसटी वर्ग और 17 पद ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.

योग्यता- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम किया होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवारों को हेल्थ सेक्टर में दो साल काम करने का अनुभव होना आवश्यक है.

आयु सीमा- भर्ती में 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए दी जाने वाली आवेदन फीस को लेकर अभी जानकारी जारी नहीं की गई है.

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 15 मई 2018

कैसे करें आवेदन- आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग प्रोसेस और लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.

Back to top button