एनटीए ने एआईसीटीआई में कुल 46 पदों पर निकाली भर्ती…

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीआई) में एलडीसी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंटेंट, असिस्टेंट, ट्रांसलेटर के कुल 46 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया recruitment.nta.nic.in व aicteindia.org पर शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2023 है। कुल पदों में 28 पद अनारक्षित हैं। 5 एससी, एक एसटी, 8 ओबीसी, व 4 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

पद 
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) ग्रेड III – 21
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। कंप्यूटर में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा। 8000 की डिप्रेशन स्पीड। 

लोअर डिविजन क्लर्क – 11
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग व 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग।

अकाउंटेंट ऑफिस सुपरिटेंडेंट कम अकाउंटेंट – 10
कॉमर्स में बैचलर डिग्री। 5 साल का अनुभव।

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर – 1
हिंदी या इंग्लिश में मास्टर डिग्री। या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री , हिंदी मीडियम हो और इंग्लिश कंपलसरी सब्जेक्ट हो। 

असिस्टेंट – 03
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। एवं छह साल का अनुभव।

आयु सीमा- 30 से 35 वर्ष। 
ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन फीस 
जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी – 1000 रुपये
एससी, एसटी, महिला – 600 रुपये

परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। 

Back to top button