NTA JEE Main result : एनटीए ने जेईई मेन पेपर-1 का रिजल्ट घोषित 

लखनऊ। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को 19 जनवरी को जेईई मेन की परीक्षा के पेपर-1 का परिणाम जारी कर दिया है।  जेईई मेन की परीक्षा 8 से 12 जनवरी 2019 के बीच आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देशभर के 258 शहरों में आयोजित की गई थी।
परीक्षा में 9,41,117 उम्मीदवारों ने लिया था हिस्सा
जेईई मेन परीक्षा के पेपर-1 के लिए 9,29,198 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पेपर-1 की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को बीई,बी.टेक में एडमिशन मिलेगा। बता दें कि परीक्षा में 9,41,117 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। क्वेश्चन पेपर और रिस्पांस शीट 17 जनवरी तक के लिए उपलब्ध कराई गई थी। इससे पहले जेईई मेन परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें :-लखनऊ विश्वविद्यालय अब 24 जनवरी को जारी करेगा पीएचडी परिणाम

इस बार जेईई मेन की परीक्षा ऑनलाइन ही ली गई थी। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की गई है। देश भर के आईआईटी और आईएसएम धनबाद में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस्ड भी पास करना होगा।

जेईईमेन आल इंडिया रैंक में फिटजी के छात्रों का परचम
जेईईमेन आल इंडिया रैंक में फिटजी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पिनॉकल प्रोग्राम के छात्र ओजस श्रीवास्तव 99.88 पर्सेन्टाइल  हासिल किया है। जबकि छात्राओं में पंखुड़ी सक्सेना 99.63 पर्सेन्टाइल पाया है।
इनके अलावा फिटजी के अर्थराज 99.82, मधुर कुमार 99.75, अक्षत मेहता 99.74, प्रकर्ष कुमार यादव 99.73, प्रसून वाजपेयी 99.69, अक्षत बरनवाल 99.62, अनन्या मोहित 99.59, राहुल गोयल 99.51, रजत सिंह 99.44, आर्यन रस्तोगी 99.35, अभिषेक कुमार 99.32, क्षितिज द्विवेदी 99.23, रीतेश सिंह 99.06 व सजल 98.24 पर्सेन्टाइल पाकर परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस अवसर पर केंद्र के निदेशक एनके दुबे छात्र—छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी अप्रैल माह में आयोजित होने वाली जेईई एडवांस के यही छात्र—छात्राएं टॉपर होंगे।

जेईईमेन आल इंडिया रैंक में 99.88 पर्सेन्टाइल हासिल करने वाले छात्र ओजस श्रीवास्तव अब अगली लक्ष्य फोकस एडवांस पर है। ओजस आईआईटी दिल्ली से साफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई करना चाहते हैं।

पंखुड़ी सक्सेना 99.63 पर्सेन्टाइल के साथ जेईई मेन में सफलता प्राप्त की है। यह किसी अच्छे आईआईटी से कम्प्यूटर साइंस से बीटेक की पढ़ाई करने की योजना है। पंखुड़ी  ने बताया कि कान्सेप्ट ज्यादा फोकस करने से किसी भी परीक्षा को आसानी से पास किया जा सकता है।

जेईईमेन में 99.44 पर्सेन्टाइल पाने वाले रजत सिंह ने रिजल्ट जल्दी आने पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि अब हमें एडवांस की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। रजत देश के श्रेष्ठ पांच आईआईटी से कम्पयूटर साइंस में बीटेक में दाखिला लेना चाहते हैं। जेईईमेन की आॅन लाइन परीक्षा को बेहतर बताया।

अर्थराज जेईईमेन में 99.82 पर्सेन्टाइल पाने वाले दिल्ली व आईआईटी मुम्बई से कम्पयूटर साइंस ने पढ़ाई करना चाहते हैं। यह आगे चलकर गेमटेस्टर बनना चाहते हैं। अर्थराज ने चार से पांच घंटे पढ़ाई कर यह सफलता प्राप्त की है।

जेईईमेन में प्रकर्ष कुमार यादव 99.73 पर्सेन्टाइल पाया है। प्रकर्ष ने जेईई परीक्षा पर्सेन्टाइल प्रणाली पर सवाल उठाया है। उन्होंने बताया कि इससे अंक वाली प्रणाली ज्यादा बेहतर थी।

Back to top button