हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: अब इलाहाबाद से दिल्ली के उड़ान भरेंगी ये तीन फ्लाइट

इलाहाबाद से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी। कुंभ के पूर्व इलाहाबाद से दिल्ली के लिए दो और फ्लाइट शुरू हो जाएगी। यहां जूम एयरवेज और जेट एयरवेज ने दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू करने की तैयारी की है। निदेशालय नागरिक उड्डयन (डीजीसीए) की ओर से जारी किए गए विंटर शेड्यूल में दिल्ली के लिए इलाहाबाद से जूम और जेट एयरवेज की फ्लाइट के आगमन-प्रस्थान का समय दर्शाया गया है। डीजीसीए की ओर से संभावित समय सारिणी में डायरेक्टर एयरपोर्ट को भेज कर आपत्ति मांगी गई है। हालांकि, डायरेक्टर एयरपोर्ट ने कुछ आंशिक संशोधन के साथ डीजीसीए के विंटर शेड्यूल को हरी झंडी दिखा दी है।

इलाहाबाद से वर्तमान समय में दिल्ली के लिए एयर इंडिया की ही उड़ान है। जिसका आगमन और प्रस्थान शाम को है। लंबे समय से इलाहाबाद के लोग सुबह के समय भी दिल्ली के लिए नियमित उड़ान की मांग कर रहे हैं। शहरियों की यह हसरत अब पूरी होने जा रही है। डीजीसीए की ओर से जारी किए गए विंटर शेड्यूल में जूम और जेट एयरवेज की ओर से दिल्ली के लिए शुरू की जाने वाली फ्लाइट का समय भी दर्शाया गया है। जूम एयर की समयसारिणी में दिल्ली से आने वाली फ्लाइट सुबह 8.40 बजे इलाहाबाद आएगी और यहां से वहीं फ्लाइट सुबह 9.20 बजे कोलकाता रवाना हो जाएगी। शाम को यही फ्लाइट कोलकाता से चलकर 5.25 बजे इलाहाबाद आएगी और यहां से शाम 5.55 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। इसी तरह जेट एयरवेज की फ्लाइट दिल्ली से चलकर सुबह 10.40 बजे इलाहाबाद आएगी और 25 मिनट के ठहराव के बाद सुबह 11.05 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।

Back to top button