…नहीं शांत हुई ‘पद्मावत’ विरोध की आग, राजपूत महिलाओं की धमकी, कहा-अगर हुई रिलीज तो…

पद्मावत को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि हाल ही में सेंसर बोर्ड ने पद्मावती को रिलीज करने के लिए स्वीकृति दे चुकी थी। लेकिन इसके बावजूद फिल्म और संजय की परेशानी कम नहीं हुई है। देश के कई राज्यों में अभी भी फिल्म के बैन को लेकर हंगामा जारी है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। लेकिन लगातार करणी सेना की मिलती धमकियां और प्रदर्शन कम हेने का नाम नहीं ले रही है।

...नहीं शांत हुई 'पद्मावत' विरोध की आग, राजपूत महिलाओं की धमकी, कहा-अगर हुई रिलीज तो...

बता दें कि इतने विरोध के बाद अब फिल्म पर रोक लगाने के लिए महिलाओं ने जौहर करने की चेतावनी दी है। इन महिलाओं ने चित्तौड़गढ़ किले के उसी स्थान पर जौहर की धमकी दी है, जहां रानी पद्मिनी ने रानियों और दासियों के साथ जौहर किया था। शनिवार को चित्तौड़गढ़ में सर्व समाज की बैठक में क्षेत्रीय समाज की महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुर्इं थी।

फिनाले से पहले Bigg Boss से आई सबसे बड़ी खबर, सलमान खान भी सुनकर हुए हैरान

सूत्रों के मुताबिक जौहर स्मृति संस्थान के जनरल सेक्रेटरी कण सिंह ने कहा कि मूवी की रिलीज पर रोक नहीं लगी तो इससे जुड़े सभी लोगों को फांसी पर चढ़ा देंगे।बैठक में तय किया गया कि 17 जनवरी से राजमार्ग जाम करने के साथ ही रेल यातायात भी अवरूद्ध किया जाएगा।

सर्व समाज का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेगा। राजनाथ सिंह से देशभर में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग की जाएगी। करणी सेना के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड का अध्यक्ष 16 जनवरी को पीएम मोदी से मिलेगा। हम उनसे भी फिल्म पर रोक लगाने की मांग करेंगे। इन सभी विरोधों के बावजूद फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगेगी तो महिलाएं उसी जगह जौहर करेंगी, जहां रानी पद्मिनी ने किया था।

Back to top button