NCC के बारे में नहीं जानते राहुल, छात्रा ने पूछा सवाल तो दिया यह जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के दौरे पर हैं और मंदिरों में दर्शन के साथ ही आम जनता से भी रूबरू हो रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जब राहुल गांधी मैसूरू के महारानी आर्ट्स कॉलेज और वीमेन पहुंचे तो यहां छात्राओं ने ऐसा सवाल कर लिया जिसका जवाब वो नहीं दे पाए।

यहां स्टूडेंट्स से बातचीत के दौरान एक छात्रा ने राहुल से पूछा कि सी सर्टिफिकेट पास कर लिए जाने के बाद राहुल गांधी एनसीसी केडेट्स को क्या देंगे?

इसके जवाब में राहुल ने कहा कि मैं एनसीसी ट्रेनिंग की डिटेल्स और इस तरह की चीजों के बारे में नहीं जानता, इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा। राहुल गांधी का यह जवाब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा और लोग इस पर प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ ने इस जवाब को लेकर राहुल गांधी को ट्रोल किया तो कुछ उनका समर्थन करते नजर आए।

ये महिला ISIS के लिए करती थी भर्तियां, NIA कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

एक यूजर ने लिका कि इटली में एनसीसी नहीं होता। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि राहुल को इस बारे में पता नहीं था और उन्होंने इमानदारी से जवाब दिया।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि वो दूसरे नेताओं की तरह नहीं है जो कुछ पता ना होने पर भी विषय पर बोलते रहते हैं।

 
Back to top button