Nokia का पावरफुल एंड्रॉइड स्मार्टफोन लॉन्च, एक साथ काम करेंगे रियर-फ्रंट कैमरा

 Nokia के राइट्स वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने अब तक का सबसे पावरफुल एंड्रॉइड स्मार्टफोन Nokia 8 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बीती रात इसे लंदन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया। Nokia के इस फोन की खास बात है कि कंपनी ने इसमें कार्ल जीस लेंस का इस्तेमाल किया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। दोनों कैमरा में कार्ल जीस लेंस दिए गए हैं। फोन का फ्रंट कैमरा भी इतने ही पावर का है। इसके साथ, फोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

Nokia का पावरफुल एंड्रॉइड स्मार्टफोन लॉन्च, एक साथ काम करेंगे रियर-फ्रंट कैमरा

 एक साथ काम करेंगे रियर और फ्रंट कैमरा…

– HMD ग्लोबल ने Nokia 8 में कार्ल जीस कैमरा के साथ एक साथ तकनीक ‘बोथीज’ का यूज किया है।
– कंपनी के मुताबिक इस तकनीक से यूजर फ्रंट और रियर कैमरा से एक साथ वीडियो को फोटो क्लिक कर सकेगा।
– इस फीचर के इस्तेमाल से फेसबुक लाइव, यूट्यूब लाइव या अन्य प्लेटफॉर्म पर मदद मिलेगा।
– इस दौरान, यूजर दोनों कैमरा के साथ फुल HD वीडियो के साथ लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेगा।

पावरफुल हैं रियर और फ्रंट कैमरा :

– Nokia 8 में 13 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा दिए हैं। जो f/2.0 RGB और मोनोक्रोम सेंसर के साथ आते हैं।
– फोटो की क्वालिटी बेहतर करने के लिए इसमें लेजर फोकस के साथ डुअल-टोन LED फ्लैश दिया है।
– फोन के दोनों कैमरा से यूजर 4K (3840 × 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन क्वालिटी के वीडियो बना सकते हैं।

Ozo ऑडियो क्वालिटी का यूज :

– म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने फोन में Ozo ऑडियो तकनीक का यूज किया है।
– फोन का यूज VR हेडसेट पर किया जाएगा तब यूजर को 360 ऑडियो क्वालिटी मिलेगी।
– हालांकि, इस फीचर का यूज किसी थर्ड पार्टी ऐप्स पर नहीं किया जा सकेगा।

Nokia 8 के अन्य फीचर्स :

– फोन में 5.3 इंच की LCD डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसका 2K (2048×1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन है।
– स्क्रीन को सिक्युरिटी देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
– इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया है, जिसकी स्पीड 1.8GHz ऑक्टा-कोर है।
– फोन 4G रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। रैम और मेमोरी का दूसरा वेरिएंट नहीं है।
– इसके साथ, फोन में 256GB मेमोरी तक का microSD कार्ड लगाया जा सकेगा।
– Nokia 8 में 3090mAh की बैटरी दी है। ये क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
– इसके साथ, फोन में USB 3.1 Type-C पोर्ट होगा। वहीं, 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।
– इसमें ब्लूटूथ 5.0, NFC और सिक्युरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

कीमत और उपलब्धता :

– Nokia 8 में एल्युमिनियम बॉडी दी है। फोन को IP54 सर्टिफिकेट दिया गया है।
– ये ग्लोसी पॉलिश कॉपर, पॉलिश ब्लू, टेम्पर्ड ब्लू और स्टील फिनिश के चार कलर वेरिएंट में आएगा।
– ये स्मार्टफोन सितंबर महीने से दुनियाभर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, भारत में ये अक्टूबर से मिलेगा।
Back to top button