थम नही रहींमोहम्मद शमी की मुश्किलें, BCCI की यूनिट ने तीन घंटे की पूछताछ

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पत्नी हसीन जहां के आरोपों के बाद अब बीसीसीआई ने भी उन पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है और इसी के तहत गुरुवार की शाम बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने शमी से तीन घंटे तक पूछताछ की।

 

थम नही रहींमोहम्मद शमी की मुश्किलें, BCCI की यूनिट ने तीन घंटे की पूछताछकरप्शन यूनिट ने शमी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने तक के पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की। बीसीसीआई ने शमी पर उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद उनके सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर रोक लगा दी है। इसके अलावा वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेंगे या नहीं अभी इस पर भी सस्पेंस बरकरार है। 

बता दें कि बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट के चीफ नीरज कुमार ने शमी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने इस मामले में जांच कर रहे अधिकारियों को एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। 

Back to top button