मधुस्वामी के इस्तीफे की कोई जरूरत नहीं: सीएम बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जे सी मधुस्वामी के इस बयान को गलत समझने की जरूरत नहीं है कि राज्य सरकार ‘काम नहीं कर रही है बल्कि सिर्फ प्रबंधन कर रही है।’ उन्होंने यह भी कहा कि मधुस्वामी के इस्तीफे की कोई जरूरत नहीं है.

‘कोई समस्या या गलतफहमी नहीं है’

बोम्मई ने मंगलवार को विधाना सौधा में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उनसे (मधुस्वामी) मिला हूं और उन्होंने उस संदर्भ के बारे में बताया है जिसमें उन्होंने बयान दिया था। कोई समस्या या कोई गलतफहमी नहीं है।’

‘तीन महीने पहले दिया बयान’

बोम्मई ने कहा कि मंत्री ने तीन महीने पहले सहकारिता विभाग के एक समारोह में यह बयान दिया था। उन्होंने कहा, ‘सरकार के साथ कोई समस्या नहीं है और सब कुछ ठीक है।’

मधुस्वामी के बयान पर मचा भूचाल

दरअसल, मधुस्वामी के बयान ने राज्य में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। उनका अपने कैबिनेट सहयोगी और बागवानी मंत्री मुनिरथना के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद मुनिरथना ने मांग की, कि मंत्री को असहाय महसूस होने पर इस्तीफा दे देना चाहिए। विपक्षी कांग्रेस नेताओं ने कानून और संसदीय मामलों के मंत्री के बयान पर यह तर्क दिया है कि बोम्मई शासन के दिन गिने-चुने हैं।

शिवमोगा में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

सवालों के जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान शिवमोगा में वीर सावरकर और टीपू सुल्तान के बैनरों को लेकर हुई गड़बड़ी के खिलाफ पुलिस को कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

‘पुलिस अपनी ड्यूटी का पालन करेगी’

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘पुलिस को कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई और जांच करने के लिए कहा गया है। पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन करेगी।’

Back to top button