आज से मऊ और लखनऊ के बीच चलेगी नई ट्रेन, रेल राज्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

वाराणसी: केंद्रीय संचार (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा मंगलवार को मऊ और लाखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाले एक ट्रेन का लोकार्पण करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सिन्हा मऊ में आयोजित एक समारोह में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना करेंगे।

उन्होंने बताया कि जनता की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जं.-मऊ जं. के मध्य एक जोड़ी नई द्विसाप्ताहिक गाड़ी सं. 15072/15071 चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 15071 मऊ जं.-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस मऊ जं. से प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को तथा गाड़ी संख्या 15072 लखनऊ जं.-मऊ जं. द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस लखनऊ जं. से प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को चलाई जाएगी।

कुमार ने बताया कि मऊ जं.-लखनऊ जं. उद्घाटन विशेष गाड़ी संख्या 05071 मऊ जं. से 12.15 बजे प्रस्थान कर जखनियां से 12.35 बजे, औंड़िहार से 13.30 बजे, जौनपुर से 14.30 बजे, सुल्तानपुर से 16.35 बजे, फैजाबाद से 18.30 बजे, बाराबंकी से 20.32 बजे छूटकर लखनऊ जं. 22.00 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन का नियमित संचलन लखनऊ जं. से 16 अगस्त तथा मऊ जं. से 17 अगस्त 2018 से शुरु किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 15072 लखनऊ जं.-मऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. से प्रत्येक मंगलवार एवं 15072 लखनऊ जं.-मऊ जं. द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 20.25 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 21.47 बजे, फैजाबाद से दूसरे दिन 00.50 बजे, सुल्तानपुर से 02.45 बजे, जौनपुर से 05.35 बजे, औंड़िहार से 06.37 बजे, जखनिया से 07.12 बजे छूटकर मऊ जं. 08.30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15071 मऊ जं.-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस मऊ जं. से 19.45 बजे प्रस्थान कर जखनिया से 20.07 बजे, औंड़िहार से 21.12 बजे, जौनपुर से 22.45 बजे, सुल्तानपुर से दूसरे दिन 00.45 बजे, फैजाबाद से 02.40 बजे, बाराबंकी से 05.38 बजे छूटकर लखनऊ जं. 07.20 बजे पहुंचेगी।

Back to top button