इस वायरलेस कीबोर्ड को कभी नहीं करना पड़ेगा चार्ज, जानें खासियत

वायरलेस कीबोर्ड में सबसे बड़ी दिक्कत उसके चार्जिंग की होती है। कई कीबोर्ड में सप्ताह में बैटरी बदलने होती है तो कईयों को 1 महीने बाद चार्ज करना होता है, लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है। अब बाजार में एक ऐसा वायरलेस कीबोर्ड आया है जिसे कभी चार्ज करने की जरूरत ही नहीं है। तो आइए जानते हैं इस कीबोर्ड के बारे में।
इस वायरलेस कीबोर्ड को कभी नहीं करना पड़ेगा चार्ज, जानें खासियतइस खास कीबोर्ड का नाम Logitech K750 वायरलेस सोलर कीबोर्ड है। यह कीबोर्ड मैक और विंडोज दोनों कंप्यूटर के लिए उपलब्ध है। दरअसल इस कीबोर्ड में सोलर पैनल लगा है जिसकी मदद से आपके आसपास मौजूद रौशनी से ही यह चार्ज हो जाता है। हालांकि इसकी कीमत 9,267 रुपये है।
 
Back to top button