NABARD Recruitment 2018: एसिस्टेंट मैनेजर और डेवेलपमेंट एसिस्टेंट मैनजर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

NABARD Recruitment 2018: नेशनल बैंक फोर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट (NABARD) ने नोटिफिकेशन जारी कर डेवेलपमेंट एसिस्टेंट और एसिस्टेंट मैनेजर (Protocol & Security Service) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंक के साथ ग्रैजुएशन करने वाले उम्मीदवारों इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.NABARD Recruitment 2018: एसिस्टेंट मैनेजर और डेवेलपमेंट एसिस्टेंट मैनजर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nabard.org/default.aspx पर जाना होगा.

यहां देखें महत्वपूर्ण तारीख:

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 27 अगस्त 2018

आवेदन की आखिरी तारीख: 12 सितंबर 2018

फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 12 सितंबर

फेज-I (प्रारंभिक) ऑनलाइन परीक्षा: अक्टूबर 2018 (अनुमानित)

फेज-II (मेन्स) ऑनलाइन परीक्षा: नवंबर 2018 (अनुमानित)

एप्लीकेशन फीस

डेवेलपमेंट एसिस्टेंट के लिए:

SC/ST/PH/Ex.: 50/- रुपये
अन्य: 450/- रुपये

एसिस्टेंट मैनेजर (Protocol & Security Manager)

SC/ST: 100/- रुपये
अन्य: 750/- रुपये

एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, IMPS, कैश कार्ड आदि के जरिये भरी जा सकती है.

उम्र सीमा (1 अगस्त 2018 तक)

डेवेलपमेंट एसिस्टेंट : न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. SC/ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 40 साल, OBC श्रेणी के उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा 38 साल है.

एसिस्टेंट मैनेजर: न्यूनतम 25 साल और अधिकतम 40 साल.

NABARD RECRUITMENT 2018: पदों का विवरण

पदों के नाम: डेवेलपमेंट एसिस्टेंट और एसिस्टेंट मैनेजर (Protocol & Security Service)

डेवेलपमेंट एसिस्टेंट: 64
जनरल : 42
SC: 2
ST: 7
OBC: 13
PH: 2

एसिस्टेंट मैनेजर (P & SS): 7
जनरल : 3
SC: 1
OBC: 3

पदों की कुल संख्या : 71

नाबार्ड द्वारा जारी डेवेलपमेंट एसिस्टेंट पदों के लिए  नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.   वहीं एसिस्टेंट मैनेजर पदों का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

NABARD Recruitment 2018: ऐसे करें आवेदन

1. ऑफिशियल वेबसाइट https://nabard.org/ पर जाएं.

2 . होमपेज पर ‘What’s New’ टैब में Recruitment to the post of Development Assistant – 2018 August 27, 2018 पर क्लिक करें.

3. अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक online registration of applications for Officers in Grade A (P & SS) पर क्लिक करें.

4. रजिस्टर करें.

5. अपने प्रोफाइल में लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

6. एप्लीकेशन फीस जमा करें और एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी करें.

7. कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट भी लें.

Back to top button