MP: दुर्गा पंडाल में लगी भीषण आग, कई झांकियां जलकर हुई राख

भोपाल. आज हिन्दू धर्म के अनुसार माँ दुर्गा की आराधना से जुड़े सबसे बड़े उत्सव नवरात्र का आठवाँ दिन यानी दुर्गा अष्टमी है. इस अवसर पर आज देश भर में माँ दुर्गा के भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज इस उत्सव के पर्व पर एक ऐसी घटना हो गई जिसने भक्तो के जोश को घोर निराशा में बदल दिया. 

दरअसल मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक दुर्गा पूजा पंडाल में आज एक भीषण आज लग गई है. यह आग आज सुबह 5 बजे लगी थी और इस आग की वजह से यहाँ लगा माँ दुर्गा का पंडाल पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गया है. इसके साथ ही इस घटना में पंडाल में रखी सभी झाकियां भी पूरी तरह से जल कर राख हो गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए और आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए थे.

यह आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए फायरब्रिगेड और दमकल कर्मियों को दो ढाई घंटे से भी ज्यादा समय लगा . पुलिस के मुताबिक यह आग पंडाल में शार्ट शर्किट होने की वजह से लगी थी. इस आगजनी में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है. 

Back to top button