जीवन में दुखों का पहाड़ टूटने से पहले जरुर मिलते है ऐसे संकेत…

इन दुनिया में हर इंसान सुखी नहीं है। हर किसी के जीवन में कोई ना कोई दुःख होता है। ये जीवन सुख-दुःख का एक पहिया है। एक परेशानी खत्म नहीं होती कि दूसरी परेशानी दस्तक देने के लिए तैयार रहती है। इनमें से कुछ परेशानी ऐसी होती है जिसका समाधान बड़ी ही आसानी से हो जाता है लेकिन इसके लिए परेशानी से अवगत होना जरुरी है। 

जीवन में परेशानियों की और इशारा करते हैं ऐसे संकेत

यदि घर में कोई मुसीबत आने वाली हो तो इसका असर सबसे पहले घर में लगे तुलसी के पौधे पर होता है। तुलसी का पौधा बिलकुल सूख जता है जिसे घर में मुसीबत, दरिद्रता आने के संकेत माना जाता है।

घर को जितना भी साफ कर लें, फिर भी गंदगी रहती है तो समझ लें लक्ष्मी कि नाराजगी होने वाली है। नमकीन प्रदार्थों में काली चींटियों का पड़ जाना। बुरे समय का संकेत प्रकट करता हैं।

टॉइलेट या वाशरूम नियमित साफ करने के बावजूद भी घर में दुर्गंध का फैलना। घर में पड़े हुए कांच या चीनि मिट्टी के बर्तनों का बार-बार तड़क कर टूट जाना आदि।

घर के पालतू पशुओं की बेवजह या समय से पहले मृत्यु हो जाना। घर में अचानक से घड़ियों का चलते-चलते बंद हो जाना। बार-बार दूध का उबल कर जमीन पर बह जाना आदि।

Back to top button