सिर्फ 2,399 रुपये में माइक्रोमैक्स ने भारत में लॉन्च किया बेहतरीन स्मार्टफोन

नई दिल्ली। भारती एयरटेल और स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने भारत सीरीज का अगला स्मार्टफोन भारत गो लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस स्मार्टफोन को मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बनाया गया है। इस बजट स्मार्टफोन को 4,399 रुपये के बेस प्राइस पर लॉन्च किया गया है। एयरटेल इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है। जिसके कारण इस स्मार्टफोन की इफेक्टिव प्राइस 2,399 रुपये होगी।सिर्फ 2,399 रुपये में माइक्रोमैक्स ने भारत में लॉन्च किया बेहतरीन स्मार्टफोन

भारत गो के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें मीडियाटेक MT6737M क्वॉडकोर 1.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है। इसके मेमोरी की बात करें तो इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉइड ओरियो गो ओएस पर रन करता है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4जी वोल्टी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

कार्बन टाइटेनियम 3डी प्लेक्स से होगा मुकाबला 

इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला कार्बन टाइटेनियम 3डी प्लेक्स बजट स्मार्टफोन से होगा। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 512 एमबी रैम और 8 जीबी मेमोरी के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर पर रन करता है। यह डुअल सिम कोर्ड को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 3,400 रुपये है।

Back to top button