#MeToo: मॉडल की दर्दभरी दास्तां, कहा- 14 साल की उम्र में कास्टिंग के लिए उतरवा दिए थे कपड़े
अमेरिका की 35 वर्षीय मशहूर मॉडल सारा जिफ ने अपने यौन शोषण की दर्दभरी दास्तां बताई है। सारा का कहना है कि 14 साल की उम्र में ही उन्हें कास्टिंग के एक सेशन में यौन शोषण का शिकार होना पड़ा था। सारा ने 14 साल की उम्र में ही न्यूयार्क में रनवे शो और एड कैम्पेन में काम करना शुरू कर दिया था। सारा ने अपने इस खौफनाक अनुभव का खुलासा अभी किया है। उन्होंने बताया कि उनके करियर की शुरुआत में उन्हें कास्टिंग सेशन के लिए एक फोटोग्राफ के अपार्टमेंट में जाना था। उस दौरान उनके साथ जाने के लिए उनके माता-पिता मौजूद नहीं थे, क्योंकि बहुत ही कम समय में यह अप्वाइंमेंट मिला था। ऐसे में उन्हें अकेले कास्टिंग सेशन के लिए जाना पड़ा।
Cosmopolitan मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में सारा के हवाले से लिखा है, ‘मैं फोटोग्राफर के अपार्टमेंट पर पहुंची। उसने पहले मुझसे कहा कि वह मुझे बिना शर्ट के देखना चाहता है। उसके बाद उसने मुझे पैंट उतारने के लिए कहा। इसके बाद मैं मिकी माउस अंडरवियर और स्पोर्ट्स ब्रा में उसके सामने खड़ी थी। मेरे अंदर उस वक्त तक शारीरिक बदलाव भी नहीं हुए थे। इसके बाद उसने कहा कि हम लोग तुम्हें बिना ब्रा के देखना चाहते हैं। उसने जो मुझे बोला, वही मैंने किया। मुझे उस वक्त केवल नौकरी चाहिए। मुझे नहीं पता था, यह क्या हो रहा है।’ इसके बाद 15 साल की उम्र में भी सारा को एक और ऐसे ही अनुभव से गुजरना पड़ा। वह एक फोटो शूट के लिए गई हुई थी, वहां पर खुले में ड्रग्स बंट रही थी। वहां पर उनसे नग्न तस्वीरों के सामने पोज देने के लिए कहा गया था।
ये भी पढ़ें: सावधान! नोटबंदी की वर्षगांठ पर फिर से चौंका सकते हैं PM, तैयारियों में जुटा मंत्रालय
बाद में 18 साल की उम्र में सारा ने मॉडल्स के साथ होने वाली रोजाना की बदसलूकी को लेकर एक प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया, जिसने साल 2010 में एक डॉक्यूमेंट्री का रूप लिया। साल 2012 में सारा ने मॉडल्स के अधिकारों को लेकर एक एनजीओ भी बनाया, जो कि मॉडल्स के अधिकारों के लिए काम करता है।