मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे में सात जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी

अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गढ़वाल के चार और कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

इसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

विशेषकर राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान है। प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी बारिश होने की संभावना है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी देहरादून में भी आज भारी बारिश होने की आशंका है।

Back to top button