CWG 2018: शूटिंग में मेहुली घोष को सिल्वर और अपूर्वी के हाथ लगा ब्रॉन्ज

भारत की महिला निशानेबाज मेहुली घोष पांचवें दिन सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया है. शूट-ऑफ में पिछड़ने के कारण महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल मेहुली गोल्ड से चूक गईं. वहीं, भारत की एक अन्य निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे वेलोसो को मिला है. मेहुल और मार्टिना दोनों का फाइनल में स्कोर 247.2 ही था, लेकिन सिंगापुर की निशानेबाज ने शूट ऑफ में 10.3 का निशाना लगाते हुए गोल्ड जीत लिया. मेहुली ने 9.9 का निशाना लगाया.

मेहुली और मार्टिना दोनों ने इस स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ा है. अपूर्वी ने कुल 225.3 अंक हासिल कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

नीतीश की वो दो गेंद और बेंगलुरु का काम तमाम!

मेहुली और अपूर्वी चंदेला के मेडल की वजह से भारत एक बार फिर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स का 5वां दिन बहुत अच्छा जा रहा है. इससे पहले जीतू राय ने शूटिंग में गोल्ड पर निशाना लगाया है. प्रदीप सिंह ने भी भारत को वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल दिलाया है.

 
Back to top button