मीडिया टीम में बड़ा फेरबदल, मनीष दीक्षित बने यूपी बीजेपी के मीडिया प्रभारी, हरीश संभालें प्रवक्ता की जिम्मेदारी

लखनऊ : बीजेपी ने यूपी की मीडिया टीम में फेरबदल किया है। प्रदेश संपर्क प्रमुख मनीष दीक्षित को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है। मौजूदा मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव अब प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभालेंगे। मीडिया टीम में पुराने के साथ नए चेहरों को भी तरजीह दी गई है। प्रवक्ताओं की संख्या 6 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है।मीडिया टीम में बड़ा फेरबदल, मनीष दीक्षित बने यूपी बीजेपी के मीडिया प्रभारी, हरीश संभालें प्रवक्ता की जिम्मेदारी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने रविवार देर रात टीम घोषित की। मनीष दीक्षित एबीवपी में विभिन्न पदों पर रहने के साथ सूर्य प्रताप शाही और लक्ष्मीकांत वाजपेयी की टीम में सह मीडिया प्रभारी रह चुके हैं। वहीं, सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे और आलोक अवस्थी बनाए गए हैं। प्रवक्ताओं में डॉक्टर चंद्रमोहन, शलभमणि त्रिपाठी, मनीष शुक्ला, डॉक्टर मनोज मिश्र, अनिला सिंह को बरकरार रखा गया है।

सह मीडिया प्रभारी समीर सिंह और आईटी सेल के संयोजक संजय राय भी प्रवक्ता बनाए गए हैं। हीरो वाजपेई की बतौर प्रवक्ता टीम में वापसी हुई है। बनारस के अशोक पांडेय भी प्रवक्ता बने हैं। 12 पैनलिस्ट घोषित किए गए हैं, जिसमें नरेंद्र राणा, प्रमोद तिवारी, रितु रावत, अनीता अग्रवाल, ओपी मिश्रा, संजीव मिश्रा, अमित तिवारी, चंद्रभूषण पांडेय, दिलीप श्रीवास्तव, विनोद भारती, विजय खेरा और राघवेंद्र सिंह शामिल हैं। 

Back to top button