जल्द ही जियो लॉन्च कर सकता है सिम वाला लैपटॉप

टेलीकॉम इंडस्ट्री, 4G फीचर फोन के बाद जिय़ो अब नए धमाके की तैयारी में है. रिलायंस जियो अब सिमकार्ड वाला लैपटॉप लॉन्च कर सकता है. सिम कार्ड वाले लैपटॉप के साथ रिलायंस जियो अपना ऐवरेज रेवेन्यू पर यूज़र (ARPU) बढ़ाना चाहती है.

इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी जियो चिप मेकर कंपनी क्वालकॉम के साथ विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले लैपटॉप के चिप के लिए बात कर रही है. एक ऐसे सिस्टम पर बात की जा रही है जो भारतीय सेल्यूलर कनेक्शन पर काम करता हो. इससे पहले भी क्वालकॉम 4G फीचर फोन के लिए जियो के साथ काम कर रही है.

अब पासवर्ड याद रखने के के झंझट से मिलेगी मुक्ति, वेबसाइट के लिए भी पासवर्ड होगा आपका चेहरा

क्वालकॉम टेक्नॉलजीज़ के सीनियर डायरेक्टर ने कहा कि हमने जियो के साथ बातचीत की है. हो सकता है कि इस डिवाइस को डेटा और कंटेंट बंडल के साथ दिया जाए.

आपको बात दें कि साल जुलाई 2017 में रिलायंस जियो ने जियो फोन उतारा था. ये देश का पहला 4G VoLTE फीचर फोन था जिसकी प्रभावी कीमत 0 रुपये रखी गई. हालांकि इसके लिए पहले यूजर को 1500 रुपये देने पड़ते हैं. जियो फोन देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला 4G फीचर फोन है.

 
Back to top button