भगवा रंग में रंगी यूपी की गली-गली, योगी बोले- बड़ी बातें करने वालों का सूपड़ा साफ

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव नतीजों की तस्वीर अब साफ हो गई है. 16 में से अधिकतर नगर निगमों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है. इसके अलावा कई नगर पालिकाओं में भी बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जीत के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के चुनाव सबकी आंखों को खोलने वाला है, जो लोग गुजरात के संदर्भ में बात कर रहे थे उनका खाता भी नहीं खुला है और अमेठी में भी सूपड़ा साफ हुआ है.

भगवा रंग में रंगी यूपी की गली-गली, योगी बोले- बड़ी बातें करने वालों का सूपड़ा साफयोगी ने मोदी-शाह को दिया नेतृत्व

जीत के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निकाय चुनाव में पीएम मोदी के विकास के विजन और अमित शाह की रणनीति की जीत है. योगी बोले कि चुनाव के परिणाम हमें और भी जिम्मेदारी दी है. यूपी के चुनाव सबकी आंखों को खोलने वाला है, जो लोग गुजरात के संदर्भ में बात कर रहे थे उनका खाता भी नहीं खुला है और अमेठी में भी सूपड़ा साफ हुआ है. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी शत-प्रतिशत नतीजे लाएगी.

बसपा ने दी कड़ी टक्कर

कुछ सीटों पर बहुजन समाज पार्टी कड़ी टक्कर दे रही है. अलीगढ़ में बसपा ने जीत दर्ज की है, यहां 22 साल से बीजेपी थी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से बीजेपी ने बाजी मारी है. अमेठी नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

अयोध्या में बीजेपी प्रत्याशी जीत गए हैं, तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य के गृह पंचायत में ही बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में अपना खाता खोल दिया है, बिजनौर की सहसपुर नगर पंचायत से आप उम्मीदवार जीती हैं.

अपने ही गढ़ में हारे योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने इलाके में ही झटका लगा है. योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर मंदिर जिस वार्ड नंबर 68 में है, वहां बीजेपी हारी है. नतीजों के मुताबिक, नादिरा खातून ने बीजेपी को पटकनी दी. नादिरा ने बीजेपी प्रत्याशी माया त्रिपाठी को 483 वोटों से हराया है. गोरखपुर में बीजेपी ने कुल 27 वार्डों पर बाजी मारी है, सपा 18, बसपा 2, कांग्रेस 2 और निर्दलीय ने 18 वार्डों पर बाजी मारी है.

जीत के बाद गदगद बीजेपी

जीत दर्ज करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाडेंय ने कहा कि बीजेपी ने अपना 2014 लोकसभा, 2017 विधानसभा जैसी जीत का प्रदर्शन अभी भी दोहराया है. हम 16 में से 15 नगर निगमों, 100 नगर पालिकाओं, लगभग 4000 वार्डों पर जीत की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा इस जीत का श्रेय पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह के नेतृत्व को जाता है.

राहुल के गढ़ अमेठी में जीती बीजेपी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया है. अमेठी नगर पंचायत है, यहां बीजेपी की चंद्रमा देवी ने 1035 वोटों से जीत दर्ज की है. अमेठी के अलावा सुल्तानपुर नगर पालिका में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी बबिता जायसवाल ने सपा प्रत्याशी निर्मला पांडेय को 5413 मतों से पराजित किया. 

केशव मौर्य के घर में हारी बीजेपी

पूरे प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के गृहनगर पंचायत सिराथू में बीजेपी हार गई है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी भोला यादव 1633 मतों से जीते हैं, बीजेपी के प्रशांत केसरी को हार का सामना करना पड़ा है.

अयोध्या में लहराया भगवा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनावों के लिए प्रचार की शुरुआत अयोध्या से ही की थी. अयोध्या में बीजेपी की जीत हुई है, बीजेपी प्रत्याशी ने ऋषिकेश उपाध्याय ने भारी मतों से जीत दर्ज की. आपको बता दें कि अयोध्या पहली बार नगर निगम बना है. पिछले कुछ दिनों से अयोध्या एक बार फिर देश की राजनीति के केंद्र में था. योगी का अयोध्या में भव्य दिवाली मनाना, उसके बाद श्री श्री रविशंकर के राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता करना और बार-बार अयोध्या आने से राजनीति गर्म हुई है.

आप ने खोला खाता

दिल्ली की सत्ता में विराजमान आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय राजनीति में अपना खाता खोल लिया है. बिजनौर की सहसपुर नगर पंचायत से आप उम्मीदवार हुमा खान ने बाजी मारी है. हुमा खान ने सपा की उम्मीदवार को हराया है.

लाइव अपडेट्स – (लगातार रिफ्रेश करते रहें)

– मथुरा में बीजेप प्रत्याशी मुकेश आर्य जीते, उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को 22125 वोटों से हराया.

– फिरोजाबाद नगर निगम में बीजेपी की नूतन राठौर ने जीत दर्ज की है. नूतन ने AIMIM की प्रत्याशी को 42392 वोटों से हराया है. बीजेपी की नूतन राठौर को 98928 वोट आए हैं, सपा की सावित्री देवी गुप्ता को 45917 वोट, बसपा की पायल राठौर को 41524 वोट, AIMIM की मशरूम फातिमा को 56 हजार से ज्यादा वोट मिले. कांग्रेस की शाहजहां परवीन को 13936 वोट मिले.

– बीजेपी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी की नगर पंचायत सीट जीती.

– अलीगढ़ से मेयर के बसपा प्रत्याशी मो. फुरकान ने भाजपा के प्रत्याशी राजीव अग्रवाल को 11990 वोटों से पराजित किया.

– बिजनौर की सहसपुर नगर पंचायत से आम आदमी पार्टी ने खोला खाता. आप की हुमा खान विजयी घोषित, सपा दूसरे नंबर पर रही.

– वाराणसी में 17वां राउंड के बाद बीजेपी भारी वोटों से आगे चल रही है. अभी तक बीजेपी की मृदुला जायसवाल – 135968 वोट, सपा की साधना गुप्ता – 65010, कांग्रेस की शालिनी यादव – 53586, बसपा की सुधा चौरसिया – 25948 को वोट मिले.

– राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के गृहनगर पंचायत सिराथू में बीजेपी हार गई है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी भोला यादव 1633 मतों से जीते हैं, बीजेपी के प्रशांत केसरी को हार का सामना करना पड़ा है.

– मैनपुरी नगर पालिका का दूसरे राउंड पूरा, BJP 1599 वोटों से आगे

– गाजीपुर की सादात आदर्श नगर पंचायत से भाजपा दूसरी बार फिर जीती. प्रमिला यादव की 96 मतों से जीत, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

– अभी तक 16 में 14 निगमों पर BJP आगे, BSP-2, सपा-कांग्रेस: 0

 – फिरोजाबाद मेयर पद 17वें चक्र की मतगणना पूरी, BJP की नूतन राठौर 52963 वोट से आगे

– आगरा में बीजेपी के नवीन जैन 8000 वोटों से आगे. अभी तक 15 राउंड की गिनती पूरी हुई है.  

– मथुरा मेयर नगर निगम  के छठे राउंड के नतीजों में बीजेपी आगे,

मोहन सिंह (कांग्रेस) – 36516

मुकेश आर्य (बीजेपी) – 41222

गोवर्धन सिंह (बीएसपी) -10272

– अयोध्या नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय जीते. हालांकि,अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

– मथुरा के वार्ड संख्या 56 से वोटों से नहीं बल्कि लकी ड्रॉ से चुनावी नतीजा सामने आया और इसमें बीजेपी की जीत हासिल हुई है.

– मुरादाबाद निकाय चुनाव में मेयर परिणाम की गिनती जारी.

राउंड 13 तक, सपा के हाजी यूसुफ अंसारी 22775, कांग्रेस के रिज़वान क़ुरैशी 21213, बसपा के लाखन सैनी 28467, बीजेपी के विनोद अग्रवाल 70528

– अलीगढ़ में 8 राउंड में भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव अग्रवाल आगे. अभी तक राजीव अग्रवाल को 75166 (भाजपा), मो फुरक़ान को 71746 (बसपा), मधुकर शर्मा को 15191 (कांग्रेस), मुजाहिद क़िदवई को 9549 (सपा) वोट.

– गाजियाबाद में कई वार्डों के नतीजे आए. बीजेपी-बसपा में कड़ी टक्कर

– इलाहाबाद में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के विजय मिश्रा से चौदह हज़ार 546 मतों से आगे.

बीजेपी: अभिलाषा गुप्ता नंदी : 27596 वोट

कांग्रेस: विजय मिश्रा : 13050 वोट

सपा: विनोद चंद्र दुबे : 12299 वोट

बीएसपी: रमेश चंद्र केसरवानी : 7603 वोट

– गोरखपुर मेयर पद के लिये 6वें राउंड की वोटिंग तक बीजेपी काफी वोटों से आगे. अभी तक बीजेपी को 45428, समाजवादी पार्टी को  23600 और  बीएसपी 11901 वोट.

– पुराने लखनऊ के वार्ड नंबर 104 में रजनीश कुमार गुप्ता जीते, चौथी बार बीजेपी पार्षद चुने गए.

– मुजफ्फरनगर के मतगणना स्थल से लोगों को हटाने पर हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

– कानपुर में ईवीएम की टेबल बदलने पर हंगामा हुआ है.

– देवबंद में बीजेपी उम्मीदवार आगे.

– वाराणसी में बीजेपी उम्मीदवार भारी मतों से आगे. BJP की मृदुला जायसवाल को अभी तक 37861 वोट, सपा की साधना गुप्ता को 21665, कांग्रेस की शालिनी यादव को 9624, बसपा की सुधा चौरसिया को 10301 को वोट. अभी तक की गिनती में नोटा में 1261 वोट पड़े.

– लखनऊ में बीजेपी उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया आगे. अभी तक BJP को 44,126 वोट, सपा को 28,422, कांग्रेस को 13,258 वोट, बसपा 10,994 वोटो पर आगे

– मुरादाबाद निकाय चुनाव में मेयर परिणाम की गिनती जारी, राउंड 07 तक बीजेपी आगे.

विनोद अग्रवाल – बीजेपी 37036

हाजी यूसुफ अंसारी –  सपा 11264

रिज़वान क़ुरैशी – कांग्रेस 6696

लाखन सैनी – बसपा 19544

– अयोध्या नगर निगम चुनाव में अभी तक पार्षद के लिए 10 भाजपा, 11 सपा, 1 कांग्रेस और 4 निर्दलीय जीते.

– वाराणसी के तुलसीपुर वार्ड से कौशल्या देवी कांग्रेस प्रत्याशी विजयी. बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के घरेलू वार्ड से कांग्रेस विजयी.

– अलीगढ़ में तीसरे राउंड के बसपा हुई आगे, मेयर प्रत्याशी मो. फुरक़ान हुए आगे

राजीव अग्रवाल-27317 भाजपा

मो फुरक़ान-27573 बसपा

मधुकर शर्मा-5553 कांग्रेस

मुजाहिद क़िदवई-3381 सपा

बसपा मेयर प्रत्याशी मो फुरक़ान  तीसरे राउंड में 256 वोटों से हुए आगे.

– मथुरा में दो चरण के नतीजे सामने –

मोहन सिंह, कांग्रेस- 11214

मुकेश आर्य, बीजेपी- 10974

गोवर्धन सिंह, बीएसपी- 3790

– मेरठ नगर निकाय में बसपा आगे.

बसपा – सुनीता वर्मा 36880

बीजेपी – कान्ता कर्दम 28651

– वाराणसी: लल्ला पूरा वार्ड से सपा के हारून अंसारी विजयी.

– मुरादाबाद निकाय चुनाव में मेयर परिणाम की छठे राउंड की गिनती

हाजी यूसुफ अंसारी – सपा 10438

रिज़वान क़ुरैशी – कांग्रेस 6194

लाखन सैनी – बसपा 17005

विनोद अग्रवाल – बीजेपी 31993

– फिरोजाबाद मेयर पद 6वें चक्र की मतगणना हुई पूरी,

बीजेपी ( नूतन राठौर) को 23756

सपा (सावित्री देवी गुप्ता) को 8973

बसपा (पायल राठौर) को 15509

छठवें चक्र में बीजेपी की नूतन राठौर 8247 वोट से आगे

– फिरोजाबाद में चार राउंड की गिनती पूरी. 4th राउंड के बाद में बीजेपी की नूतन राठोर (बीजेपी) 14299, बसपा (पायल राठौर) 12168  को वोट मिले.

– सहारनपुर में अभी तक बसपा आगे. बसपा के प्रत्याशी 3429 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बसपा – 29147

भाजपा – 25718

कांग्रेस – 10085

– मुरादाबाद निकाय चुनाव में मेयर परिणाम की गिनती. चार राउंड के बाद बीजेपी आगे

हाजी यूसुफ अंसारी – सपा 6384

रिज़वान क़ुरैशी –  कांग्रेस 4571

लाखन सैनी – बसपा 12221

विनोद अग्रवाल – बीजेपी 18584

– सहारनपुर के वार्ड 53 से भाजपा के मनोज जैन चुनाव जीते.

– चंदौली की चकिया नगर पंचायत में दो सभासद पद पर भाजपा का कब्जा, वार्ड नं 1 से राम बाबू सोनकर और वार्ड नं 6 से मीणा विष्वकर्मा विजयी.

– अयोध्या नगर निगम चुनाव: अब तक पार्षद प्रत्याशी के रूप में 5 बीजेपी, 3 सपा, और एक निर्दल जीते.

– मेरठ में बसपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर

– इलाहाबाद नगर पंचायत सभासदों की 2 सीटें भाजपा ने जीती. नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड 1 से सभासद भाजपा प्रत्याशी कुसुमकली और कोरांव नगर पंचायत के वार्ड 6 से भाजपा के शैलेष सिंह जीते.

– गाजियाबाद निकाय चुनाव की 2 राउंड काउंटिंग मे भाजपा की मेयर प्रत्याशी आशा शर्मा आगे, दूसरे नंबर पर बसपा की मुन्नी चौधरी.

– सीतापुर की मिश्रिख नगर पालिका के दो वार्डों का परिणाम घोषित, सीताकुण्ड 4 से अनुराग मिश्र 50 मतों से विजयी, सीताकुण्ड प्रथम से सचिन मिश्र 128 मतों से विजयी घोषित.

– आगरा में बसपा प्रत्याशी दिगंबर सिंह आगे

– अयोध्या नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी आगे, BJP प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय को 1110 वोट, सपा को 864 वोट, बीएसपी 346 वोट मिले.

– अमरोहा में अब शुरू हुई गिनती

– चार राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सहारनपुर में बसपा आगे

– मुजफ्फरनगर में अभी तक वोटों की गिनती शुरू नहीं हुई

– बरेली में बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम आगे

– अलीगढ़ में पहले राउंड के भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ राजीव अग्रवाल आगे,

राजीव अग्रवाल-9232 भाजपा

मो फुरक़ान-8315 बसपा

मधुकर शर्मा-1904 कांग्रेस

मुजाहिदा क़िदवई-1103 सपा

– हरदोई में बीजेपी को बढ़त, पारुल दीक्षित आगे

– मथुरा में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त, पोस्टल वोटों की गिनती जारी.

मोहन सिंह कांग्रेस- 42

मुकेश आर्य बीजेपी-25

गोबरधन सिंह बीएसपी-14

आप-1

– सहारनपुर में पहले राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी के संजीव वालिया आगे. अभी तक बसपा 4951, भाजपा 5157, कांग्रेस 1796 वोटों पर आगे

– बरेली से बीजेपी के उमेश गौतम आगे, दूसरे नंबर पर सपा का उम्मीदवार

– फिरोजाबाद में बसपा प्रत्याशी पायल राठौर आगे, अभी तक बसपा को 6726, बीजेपी 1504, कांग्रेस 161, सपा 370

– झांसी में बसपा प्रत्याशी बृजेंद्र व्यास आगे

– गोंडा नगर पालिका के पोस्टल बैलेट के गिनती में बीजेपी 9, सपा 4, बीएसपी 3, अन्य 1 पर आगे

– बाराबंकी – आधा घंटा बीतने के बाद मतगणना शुरू ना होने नगर पालिका अध्यक्ष पद के गैर भाजपाई प्रत्यशियों एवं समर्थकों ने गेट पर हंगामा किया

– सहारनपुर में बसपा के मेयर पद के प्रत्याशी हाजी फजलुर्ररहमान आगे

– हापुड़ में बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय में प्रत्याशी बराबरी पर चल रहे हैं.

– वाराणसी में बीजेपी प्रत्याशी 1200 वोटों से आगे

– हमीरपुर में सदर नगरपालिका परिषद से बीजेपी आगे

– मौदहा नगर पालिका परिषद में बसपा आगे

– राठनगर पालिका परिषद से निर्दलीय आगे

– इलाहाबाद में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती जारी, डाक मतों की गिनती में 142 वोट पड़े जिसमें से 42 अवैध पड़े हैं. बाकी में से 39 बीजेपी, 18 कांग्रेस, 13 बसपा और 27 सपा को.

– लखनऊ में बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार सयुंक्ता भाटिया का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह ही नंबर वन आएंगी, कोई भी उनके मुकाबले में नहीं है.

– अलीगढ़ में भी बीजेपी का प्रत्याशी आगे, अभी पोस्टल वोटों की गिनती जारी है.

– कानपुर में भी वोटों की गिनती शुरू हुई.

– सहारनपुर में गिनती का पहला राउंड पूरा BJP आगे. पहले राउंड तक बसपा 4951, भाजपा 5157, कांग्रेस 1796, सपा 1659 वोटों पर आगे.

– कानपुर में नहीं शुरू हो पाई गिनती 

– गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीताराम जायसवाल आगे

– झांसी में नहीं शुरू हो पाई गिनती

– फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी आगे

– मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद में बीजेपी आगे

– सहारनपुर में बैलेट वोटों की गिनती जारी

सुबह 8 बजे – वोटों की गिनती शुरू

गुजरात में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले ये नतीजे काफी मायने रखते हैं. आज मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 198 और नगर पंचायत की 438 सीटों के नतीजे आएंगे.

चुनाव के नतीजे बीजेपी और कांग्रेस के लिए अहम माने जा रहे हैं. यह दोनों पार्टियां गुजरात चुनाव में भी ताल ठोंक रही हैं. वहीं यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद समाजवादी पार्टी भी नतीजों पर नजर बनाए हुए होगी. बसपा 17 साल बाद पहली बार पार्टी के चिन्ह पर नगर निकाय चुनाव लड़ रही है. निकाय चुनाव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली ‘अग्निपरीक्षा’ के रूप में भी देखा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान के साथ ही बुधवार को सभी प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में कैद हो गए.

तीन चरण में हुए थे चुनाव

आपको बता दें कि यूपी निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्‍न हुए हैं. पहले चरण का मतदान 22 नवंबर, दूसरे चरण का 26, नवंबर और तीसरे चरण का 29 नवंबर को हुआ है. मतगणना पूरे प्रदेश में एक साथ शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. यूपी में इस बार 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव हुआ. मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 198 और नगर पंचायत की 438 सीटों पर मतदान हुआ. गिनती को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा समेत सुरक्षा बलों की भारी तैनाती हुई है. चुनाव के लिए 36289 बूथ और 11,389 पोलिंग सेंटर बनाए गए थे.

यहां पहली बार महिला मेयर

जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं. खासकर कई सीटों में इस बार पहली बार महिला मेयर का चुनाव हुआ. नवाबों का शहर लखनऊ 100 साल में पहली बार किसी महिला को अपना मेयर चुनने जा रहा है. राजधानी में नगर निगम चुनावों के दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ था.

गौरतलब है कि पिछले 100 साल में लखनऊ की मेयर कोई महिला नहीं बनी है. इस बार लखनऊ मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित है.वहीं वाराणसी में भी पहली महिला मेयर चुनी जाएगी. अयोध्या और मथुरा पहली बार अपना मेयर चुन रहा है.

समाजवादी पार्टी का ट्रांसजेंडर प्रत्याशी

आपको बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने एक ट्रांसजेंडर को भी मेयर पद का उम्‍मीदवार बनाया है. अयोध्या-फैजाबाद नगर निगम से गुलशन बिंदु (ट्रांसजेंडर) मेयर पद पर प्रत्‍याशी हैं. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुई किन्नर गुलशन बिंदु को अपना प्रत्याशी बनाया है. बिहार के सीतामढ़ी में जन्मी 47 वर्षीय किन्नर गुलशन बिंदू साल 2012 में अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं. इसके अलावा वह नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद फैजाबाद में पालिका अध्यक्ष पद के लिए भी किस्मत आजमा चुकी हैं.

52.5 प्रतिशत हुआ मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि कुल मिलाकर तीन चरणों के मतदान का प्रतिशत औसतन 52.5 प्रतिशत रहा. यह  साल 2012 के चुनाव के 46.2 फीसदी से करीब छह प्रतिशत ज्यादा है. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार निकाय चुनाव हुए हैं. जीतने वाले प्रत्याशी समर्थकों के साथ सड़कों पर जुलूस भी निकालेंगें. इस दौरान भी पुलिस कड़ी चौकसी बरतेगी.

एग्‍जिट पोल में बीजेपी आगे

इससे पहले एबीपी न्यूज-सी वोटर के हुए एग्जिट पोल में सूबे के 16 में से 15 नगर निगमों में बीजेपी को जबरदस्त जीत मिलने की बात कही जा रही है. इस सर्वे के मुताबिक लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, आगरा, इलाहाबाद, अयोध्या और कानपुर समेत 15 नगर निगमों के मेयर पद बीजेपी के खाते में जाते दिख रहे हैं. इस एग्जिट पोल में अयोध्या में भी बीजेपी को जीतता दिखाया गया है.

बीजेपी को यहां 48 फीसदी वोट मिलने की बात कही जा रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को 32%, BSP को 17% और कांग्रेस को 2 फीसदी वोट मिले हैं. यहां से भी बीजेपी का मेयर बनाना तय माना जा रहा है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक लखनऊ में बीजेपी को 40 फीसदी, सपा को 27 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 18 फीसदी और अन्य को एक फीसदी सीटों पर जीत मिल सकती है.

इस बार 22 नवंबर को पहले चरण के मतदान के तहत कुल 25 जिलों के 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायत में मतदान हुए. दूसरे चरण के तहत 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायत के मतदान हुए. वहीं तीसरे चरण के तहत 26 जिलों के 5 नगर निगमों,76 नगर पालिका और 152 नगर पंचायत में वोटिंग हुई.

Back to top button