ब्रा न पहनने के इन अद्भुत फायदे को जानकार, महिलाये कभी नहीं लगाएगी हाथ

टीन एज से लड़कियों को यह बताया और सिखाया जाता है कि ब्रा पहनना एक अच्छी बात है। ब्रा आपको केवल आकर्षक नहीं बनाता बल्कि आपको लोगो की नज़रो आपके स्तनों को ना घूरे, उससे भी बचाता है। यह बात लड़कियों के दिलो दिमाग में इस तरह से घुस चुकी है कि वो बिना ब्रा के कही जाना तो दूर, सोने के भी ख्याल नहीं करती।ब्रा

ब्रा अच्छे करने की जगह आपका ज़्यादा नुक्सान करती है और यह पीठ दर्द काम करने में कुछ मदद नहीं करता है और जो मसल्स ब्रैस्ट या स्तनों को होल्ड करते है , उन्हें भी कमजोर करता है जिसके कारण स्तनों में ढीलापन आ जाता है। आपके स्वास्थ्य, आपके जीवन और आपके स्तनों को यह नौ फायदे मिलते है अगर आप अपने ज़िन्दगी से ब्रा को गुडबाई कहती है।

स्तन के आकार में सुधार

हम अभी तक विश्वास करते है कि ब्रा ना पहनने के कारण आपके ब्रैस्ट या स्तनों में ढीलापना जाता है जबकी इसके ठीक विपरीत होता है। जीन डेनिस रौयलों, एक खेल विज्ञानं विशेषज्ञ ,फ्रांस के बेसनकों यूनिवर्सिटी , के 15 साल के स्टडी के अनुसार ब्रा पहनने का विपरीत प्रभाव पड़ता है और आपका ब्रैस्ट समय के साथ अपना आकर खोने लगता है। स्टडी के अनुसार ब्रा का समर्थन ब्रैस्ट को होल्ड करने वाले मसल्स को कमजोर करता है और आपके स्तन लटकने लगते है।

व्हिस्की पीने के इन स्वास्थ्य लाभ को जानकार न पीने वाले भी शुरू कर देगे पीना…

अच्छी नींद का आना

यह आप सब जानते है कि अगर आप ब्रा पहन कर सोती है तो इसके बहुत सारे नुक्सान है और यह सिद्ध भी हो गया है कि ब्रा को पहनने से बिस्तर पर अधिक परेशानी पैदा होती है और आपकी नींद के चक्र को भी बाधित करता है। इस स्टडीसे यह भी साबित हो चूका है कि भले ही आप रात में ब्रा न पहनें, लेकिन आपका अंडरगार्म अभी भी आपके सर्कैडियन लय को प्रभावित करता है और आपको पूरी रात की नींद लेने से रोकता है।

रक्त संचार में इज़ाफ़ा

आपकी छाती के चारों, ब्रा के कारण दबाब बनता है जिसके कारण खून का प्रवाह रक्त कोशिकाओं में कम हो जाता है। अगर आप ब्रा पहनना बंद कर देती है तो यह दबाब आपके स्तन के रक्त कोशिकाओं से अपने आप हैट जाता है और खून का प्रवाह में सुधार होता है जो आपके दिल के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है।

Back to top button