जान ले जानवरों को भोजन खिलाने के ये अनोखे लाभ, खबर पढ़कर न खिलाने वाले भी…

सनातन धर्म में हर जानवरों का अपना महत्व है। किसी को भी भोजन करवाने से पुण्य मिलता है जिससे मुश्किलों से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं कौन से जानवर को भोजन करवाने से क्या लाभ मिलता है…

जानें कितना सही हैं व्रत के दौरान शारीरिक संबंध बनाना, अगर ऐसी गलती की हैं तो…

1. गाय को पहली बनी रोटी खिलाना बहुत शुभ माना जाता है। गाय को प्रतिदिन रोटी और चारा खिलाने से कष्टों से छुटकारा है

2. चींटियां दो तरह की होती हैं, लाल एवं काली। लाल चींटिया अशुभ और काली शुभ का प्रतीक है। बंधनों से मुक्ति हेतु आटे में चीनी मिलाकर चींटियों को खिलाए। चींटियों की दुआ से मुश्किलों से बचाव होता है।

3. कुत्ते को भोजन करवाने से दुश्मन हमेशा आपसे दूर रहेंगे

4. व्यापार एवं नौकरी में तरक्की के लिए पक्षियों को दाना डालें।

5. पितरों को खुश करने के लिए कौओं को दाना डालें।

Back to top button