जानें कैसे हो गई इस बच्चे के सिर की ऐसी हालत, पूरी खबर पढ़कर हिल जाएगा आपका दिमाग…

ईश्वर भी अजीब है वो पता नहीं क्या-क्या करता रहता है। कंबोडिया में जन्मे एक बच्चे के सिर में जन्मजात दरार है। यह दरार उसकी उम्र के साथ बढ़ती जा रही है। इस बच्चे का नाम फीक्ट्रा पोव है। जब उसका जन्म हुआ थो तो घर में खुशी के बजाए गम का माहौल हो गया।

बच्चे के सिर में दरार की बात सुनकर घरवाले परेशान थे। इस अजीबोगरीब बीमारी के कारण पोव का सिर सामान्य से कही ज्यादा बड़ा हो गया है। इस बीमारी की वजह से वो न तो चल पाता है और न ही बैठ पाता है। पोव के पिता की मौत उस वक्त ही हो गई जब वो अपनी मां के गर्भ में था।

जाने कैसे मशहूर कोका कोला का नाम, जरूर पढ़े इसके पीछे की अनोखी कहानी

अब अकेली मां और दादी उसका पालन-पोषण कर रहे है। सिर की दरार धीरे-धीरे लंबी और गहरी होती जा रही है। पोव के सिर की ये दरार इतनी गहरी है कि आप आसानी से उसमें अपना हाथ डाल सकते है। अब फेकत्रा के घरवालों के पास इतने पैसे नहीं है कि वह अपने बच्चे का ऑपरेशन करवा सकें। फिलहाल उसकी दादी सड़क के किनारे फैकत्रा को गोद में लेकर उसके इलाज के लिए लोगों से पैसे मांगती हैं। 

Back to top button