किम जोंग ने अपनी बहन को दी पार्टी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, कहा- परमाणु परीक्षण उत्तर कोरिया के लिए जरुरी

किम जोंग उन ने अपनी बहन किम यो जोंग को दी पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी उन्हें पोलित ब्यूरो का वैकल्पिक सदस्य बनाया है।उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार किम जोंग उन ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक की। बैठक में किम की छोटी बहन किम यो जोंग को पार्टी के पोलित ब्यूरो का वैकल्पिक सदस्य बनाया गया है।किम जोंग उन

किम जोंग उन अपने निर्णय पोलित ब्यूरो के माध्यम से ही लेते हैं। किम जोंग उन ने पार्टी के दर्जनों अधिकारियों की माैजूदगी में राजधानी प्योंगयांग में किम जो योंग को पार्टी के पोलित ब्यूरो का वैकल्पिक सदस्य बनाये जाने की घोषणा की।

इसे भी पढ़े: म्यांमार से बांग्लादेश जा रहे रोहिंग्या शरणार्थियों की नाव डूबने से 12 की मौत

किम जाे योंग (30) इससे पहले कई अहम पदों पर रह चुकी है। परमाणु परीक्षण के कारण दुनिया से अलग-थलग पड़े इस देश की सत्ता 1948 से ही किम परिवार के हाथों में रही है।

Back to top button