कील-मुंहासों का रामबाण इलाज हैं आपके घर की रसोई में रखी 5 जादुई चीजें

कौन नहीं चाहता कि उसकी त्वचा चमकदार और मुलायम हो? लेकिन, जिद्दी मुंहासे अक्सर इस ख्वाब को चकनाचूर कर देते हैं। अगर आप भी अक्सर कील-मुंहासों से परेशान रहते हैं, तो यह आर्टिकल (Home Remedies For Pimples) आपके लिए ही है। लंबे समय तक रहने वाले मुंहासे दाग-धब्बे (Spots And Blemishes) छोड़ जाते हैं, जिन्हें दूर करने के लिए कई लोग मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीदते हैं लेकिन इनके साइड इफेक्ट को झेलना भी आसान काम नहीं है। ऐसे में, आइए आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे (Clear Skin Tips) बताते हैं जो किफायती होने के साथ-साथ इस समस्या से लड़ने में बेहद असरदार भी होते हैं।

हल्दी

हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन कम करते हैं जिससे पिंपल छोटे होने लगते हैं। साथ ही, ये एक्स्ट्रा ऑयल भी सोख लेती है। शहद में बैक्टीरिया से लड़ने की खासियत होती है जो पिंपल का कारण बनते हैं। एक चम्मच हल्दी में दो चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें।

पुदीना

पुदीना न सिर्फ आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है बल्कि फोड़े-फुंसी से लड़ने में भी मदद करता है। इसमें विटामिन ए और सी भरपूर मात्रा में होते हैं जो त्वचा को हेल्दी रखते हैं। पुदीने की पत्तियों को पीसकर इसका रस निकाल लें और रात भर चेहरे पर लगाकर रखें। सुबह उठकर धो लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

नीम

त्वचा की देखभाल के लिए नीम के पत्ते भी बहुत फायदेमंद होते हैं। नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। नीम के पत्तों को पीसकर हल्दी और पानी मिलाकर फेस पैक बना लें। इस पैक को चेहरे पर लगाने से त्वचा साफ और मुलायम हो जाती है। आप नीम का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेसन

कील-मुंहासों से जूझ रही त्वचा के लिए बेसन का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद हो सकता है। बेसन एक नेचुरल क्लींजर है जो चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है। ऐसे में, आप एक चम्मच बेसन में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाने के बाद 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। हफ्ते में 3 बार इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी एक्ने फ्री होकर त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाएगी।

ओट्स

ऑयली स्किन और कील-मुंहासों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ओट्स का इस्तेमाल भी आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। ओट्स में मौजूद गुण त्वचा को साफ करते हैं और मुंहासों को कम करते हैं। इसके लिए आप ओट्स को पीस लें और फिर अपने किसी भी फेस पैक में इसका इस्तेमाल कर लें।

Back to top button