केला खाकर छिलका फेंक देते हैं? तो इसे पढ़ने के बाद अब तिजोरी में रख लेंगे

हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भरपूर खाने के साथ ही पलों काफी हमें सेवन करना चाहिए ताकि हमारा शरीर स्वस्थ रह सके इस बात से तो हम सभी वाकिफ है की  फलों को खाने से हमारा शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है फलों को खाने से हमारी सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा भी निखरती है एक कहावत प्रसिद्ध है कि आम के आम और गुठलियों के दाम पर क्या कभी आपने एक कहावत पर ध्यान  दिया है कभी इसका आपने मतलब जानने की कोशिश की है अगर नहीं तो आपको इन कहावतो के पीछे का मतलब जानना आवश्यक है फिर क्यों कहा जाता है कि आम के आम और गुठलियों के भी दाम सभी फल हमें कई तरह के पोषक तत्व भी देते हैं लेकिन हम फल जब खाते हैं तो उनके छिलकों को फेंक देते हैं लेकिन अब आप ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि जब आपको यह मालूम पड़ेगा कि फलों के साथ साथ उन के छिलके भी काफी फायदेमंद होते हैं. 

जिस तरह फलों का राजा आम को कहा जाता है मेरे नजरिए से तो केले को राजा का पद देना चाहिए क्योंकि केला एक ऐसा फल है जिसे हम पूरे साल खाते हैं आज हम आपको बताएंगे केले के छिलके के फायदे अक्सर आप केला खाकर उसका छिलका कचरे में फेंक देते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस जानकारी को जानने के बाद आप केले के छिलके को तिजोरी में बंद करके रखेंगे क्योंकि इतना फायदेमंद है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते केले का छिलका भी आपके लिए काफी किफायती हो सकता है इससे कई तरह की आपकी परेशानी दूर हो सकती है जिस तरह केला खाकर आप अपने शरीर को तंदुरुस्त करते हैं उसी तरह केले का छिलका भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है और इसके द्वारा किए गए उपचार काफी सिद्ध भी होते हैं

बिना जिम के मात्र 25 रूपये में बना सकते है शानदार बॉडी, बस करना होगा यह काम

 

सिर दर्द :

आप सर दर्द से अक्सर परेशान होते हैं तो आपके लिए केले का छिलका फायदेमंद साबित हो सकता है केले के छिलके में मैग्नीशियम मौजूद होता है जो कि आपके तनाव को कम करने में मदद करता है केले के छिलके का पेस्ट बनाकर सिर में जिस जगह दर्द हो रहा है वहां पर केले का लेप लगाने से 15 मिनट में ही आपका सिर का दर्द दूर हो जाएगा और आपको सर दर्द से राहत मिल जाएगी

मुहासों से छुटकारा :

आप चेहरे के मस्से और मुंहासों से परेशान है तो केले के छिलके को मसलकर पिंपल की जगह 5 मिनट तक मसाज करें ऐसा कुछ दिनों तक करते रहें कुछ दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा आपके पिंपल्स कम हो जाएंगे और यदि आपके शरीर पर मस्से को यदि आप को हटाना है तो केले के छिलके को मस्से पर रगड़कर रातभर वैसे ही रहने दे यह प्रक्रिया कुछ दिनों तक दोहराते रहें कुछ ही समय में आपके शरीर से मस्सा गायब हो जाएगा और फिर कभी भी वह मस्सा आपके शरीर पर नहीं आएगा. 

चेहरा चमकदार बनाना :

यदि आप उम्र से पहले ही झुरियो परेशान हैं तो केले के छिलके को पीसकर उसमें अंडा मिला लें और अपने चेहरे पर लगाएं केले के छिलके और अंडे का पेस्ट चेहरे पर लगाने से चेहरा हाइड्रेट रहता है और आपकी झुर्रियां कम हो जाती है.

जलन से राहत :

यदि हमारे शरीर के किसी स्थान पर कोई सा कीड़ा काट लेता है तो हम उस स्थान को रगड़ने लग जाते हैं जिससे हमें काफी दर्द होता है और वहां पर निशान भी हो जाता है इस परेशानी से तुरंत छुटकारा चाहिए तो केले के छिलके को उस स्थान पर लगाना चाहिए जिससे आपकी इस परेशानी का तुरंत समाधान हो सकता है.

 
Back to top button