अभी-अभी: ग्राउंड पर ही खेलते हुए इस युवा क्रिकेटर की अचानक हुई मौत, क्रिकेट जगत को लगा बड़ा झटका

फ़िलहाल का समय सेलेब लोगो के हिसाब से तो बिलकुल भी सही नही चल रहा है। देश ने इन दिनों में एक के बाद एक नगीने खोये है कोई राजनीतिक जगत से तो कोई सिनेमा जगत से, अभी हाल ही में जो खबर आयी है वो खेल जगत से आयी है और जब से ये खबर लोगो के बीच में ही पहुँची है तबसे ही चारो तरफ मातम का माहौल पसरा हुआ है। अभी हाल ही में एक बड़े जाने माने क्रिकेटर का देहांत हुआ है हालाँकि वो नेशनल लेवल के कोई बड़े प्लेयर नही है लेकिन उनकी भी अपनी अलग पहचान थी और वो स्ट्रगल कर रहे थे।
हम बात कर रहे है शिवम् कुमार दुबे की जो क्रिकेट जगत में अभी हाल ही में आये थे और अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबको चौंकाकर के रख दिया था। अभी हाल ही में भी शिवम कुमार दुबे एक टूर्नामेंट में खेल रहे थे।
वनडे टीम हुई घोषित, 2 खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका, तो लम्बे समय बाद हुई इस दिग्गज…
ये टूर्नामेंट टाटा मोटर्स के द्वारा आयोजित था और इसमें शिवम् ने बहुत ही जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद उन्होंने झूमते हुए अपनी टी शर्ट निकाल ली और ग्राउंड में दौड़ने लगे लेकिन दौड़ते हुए अचानक से ही वो बेहोश होकर वही गिर पड़े। अचानक से हुई इस घटना को देखकर के सब स्तब्ध थे। उन्हें जल्दी से एम्बुलेंस में डालकर के नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और शिवम् कुमार दुबे दम तोड़ चुके थे। चारो तरफ ही मातम का माहौल पसरा हुआ था।
जैसे ही शिवम् के घर वालो तक ये खबर पहुँची वो सब के सब लोग दौड़े दौड़े आये और उन्होंने देखा तो उनके भी हौसले पस्त हो गये। एक पल पहले जहाँ चारो तरफ खुशी का माहौल था वही अब अचानक से चारो तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था चीखे उनमे से रह रह कर निकल रही थी।