अभी-अभी: U&I कंपनी के लॉकर ने उगले 61 करोड़ रूपये, जिसमे थे 2 हजार के नोट और सोने के सिक्के

नई दिल्ली। दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी के लॉकर से आयकर विभाग ने छापा मारकर 61 करोड़ रुपए का खजाना जब्त किया है। इस प्राइवेट लॉकर से बडी मात्रा में कैश और सोना आयकर विभाग को मिला है। इस कंपनी का नाम U&I वॉल्ट्स लिमिटेड बताया जा रहा है। कंपनी के लॉकर में दिल्ली डायरेक्ट्रेट की टीम को केवल 20 करोड़ रुपए का कैश पकड़ा है। वहीं लॉकर में बड़ी मात्रा में सोने के आभूषणऔर परिसंपत्तियों के कागजात मिले हैं।

 

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है जो सोना और पैसा लॉकर से मिला है वह काला धन हो सकता है। हालांकि आयकर विभाग की ओर से इस पर अभी बयान सामने नहीं आया है। दिल्ली डायरेक्ट्रेट ने पूरे कैश और सोने की अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।अभी-अभी: U&I कंपनी के लॉकर ने उगले 61 करोड़ रूपये, जिसमे थे 2 हजार के नोट और सोने के सिक्के

आपको बता दें कि U&I वॉल्ट्स लिमिटेड एक गुटखा बनाने वाली कंपनी है। इसके अलावा यह कंपनी एक बिल्डर फर्म भी है। इस बरामदगी में जो नोट पकड़े गए उनमें अधिकतर 2000 के नोट हैं।

 
Back to top button