जेट एयरवेज की एयर होस्टेस 3.5 करोड़ की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे हर कोई हैरान है। दरअसल जेट एयरवेज की एक एयर होस्टेस को करीब 3.5 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा गया है। डीआरआई के अधिकारी के अनुसार एयर होस्टेस ने खाने के पैकेट के साथ अल्यूमिनियम फॉयल में 80 हजार अमेरिकी डॉलर रखे थे। अधिकारी के अनुसार यह पैसा दिल्ली से हांगकांग जाने वाली फ्लाइट में रखे जा रहे थे।

डीआरआई को अपने सूत्रों से यह पता चला था कि एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारियों के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में हवाला कारोबारी विदेशी मुद्रा को देश से बाहर भेजने वाले हैं। इसी सूचना के बाद डीआरआई ने छापा मारा और उन्हें खाने के पैकेटों में अस्सी हजार अमेरिकी डॉलर मिले।

 
Back to top button