जाम-से-जाम टकराते 15 शराबी चढ़े ‘कानून के हत्थे’

कानपुर के बर्रा में स्थित सिंह ढाबे में खुलेआम जाम से जाम टकराते लोगों को पुलिस ने छापे के दौरान गिरफ्तार कर लिया। ढाबा संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।शहर के सिंह ढाबे में खुले में शराब पिलाए जाने की शिकायत पर एसपी पूर्वी अनुराग आर्या के निर्देश पर सीओ कोतवाली अजय सिंह ने छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। कई तो अपने वाहनों को छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी करके शराब पीते मिले 15 लोगों समेत ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। सीओ कोतवाली को इस क्षेत्र में छापा मारने का निर्देश इसलिए दिया गया क्योंकि क्षेत्रीय पुलिस पर मिलीभगत के आरोप हैं। पहले भी कई आईपीएस अफसर सिंह ढाबे पर छापेमारी कर शराब पीते लोगों को पकड़ चुके हैं लेकिन अफसरों के जाते ही ढाबा संचालक फिर मनमानी पर उतारू हो जाता है। 

 

एसएसपी ने पैदल गश्त कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

सूरत: मासूम के साथ रेप और मर्डर करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए एसएसपी अखिलेश कुमार गुरुवार को खुद फोर्स संग सड़क पर निकले। गोविंद नगर इलाके में गश्त करने के साथ ही लोगों से बातचीत करके दिन-रात पुलिस गश्त के बारे में जानकारी की। गोविंद नगर थाने से चावला मार्केट, नंदलाल होते हुए नटराज टॉकीज तक पहुंचे। इस दौरान होटल और रेस्टोरेंट के बाहर खड़े आड़े-तिरछे वाहनों को देख थानेदारों को हिदायत देने के निर्देश दिए। शहरभर में एसपी और सीओ के नेतृत्व में टीमें सड़क पर निकली और पैदल गश्त किया। इस दौरान संदिग्धों को रोककर पूछताछ भी की गई।

 
Back to top button