जालंधर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में दो को धर दबोचा

राज्यों में शारब पर पाबन्दी लगाने के बाद भी शराबी  और तस्करों के इरादे इतने बुलंद है की वह दूसरे राज्यों से चोरी छिपे शराब बुलवा रहे है. इसी कड़ी  में जालंधर पुलिस ने 25 पेटी शराब के साथ अमित कुमार उर्फ रिशी को गिरफ्तार किया है.  

मामले में पुलिस को सूचना पर पुलिस ने यहाँ कालिया कॉलोनी के पास नाका लगाकर आरोपी को पकड़ लिया. जहा से पुलिस को देखकर उसके दो साथी फरार हो गए. आरोपी रिशी पर पहले से ही 5 केस दर्ज हैं. जिसमें एक केस हत्या के प्रयास का भी उस पर लगा है. 

नशे में धुत सिपाहियों ने ऑटो ड्राइवर के साथ किया ये बड़ा कांड

वही एक अन्य मामले में उधर गाखला पुल के पास थाना पांच की पुलिस ने हरियाणा से सस्ती शराब जालंधर में लेकर आए हीरा  को गिरफ्तार किया. आरोपी हीरा से पुलिस ने 51 पेटी शराब हासिल की पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित काजी मोहल्ला निवासी अमित कुमार उर्फ रिशी है. अमित ने कहा कि वह जदा पड निवासी कुलदीप उर्फ दीपा और न्यू आनंद नगर निवासी गुरदेव के साथ अवैध शराब का धंधा करता है. आरोपियो ने खुलासा किया कि तीनों मिलकर चंडीगढ़ व अन्य स्थानों से 25 पेटी सस्ती शराब लेकर जालंधर में बेचने आए थे.

Back to top button