पाकिस्तान में 25 दिसंबर को मां और पत्नी से मिल सकेंगे जाधव

कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि उनकी मां और पत्नी के वीजा आवेदन पर काम किया जा रहा है। पाकिस्तान के विदेश मामलों के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैजल ने कहा कि कुलभूषण की मां और पत्नी का वीजा आवेदन मिल गया था और उन पर काम किया जा रहा था।
पाकिस्तान में 25 दिसंबर को मां और पत्नी से मिल सकेंगे जाधवभारतीय हाई कमीशन के अधिकारी के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में पड़ोसी देश ने जाधव की मां और पत्नी को 25 दिसंबर को उनसे मिलने की अनुमति दी थी। 
हालांकि, अब तक पाकिस्तान में रहने के दौरान उनकी सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नई गारंटी के लिए नई दिल्ली के अनुरोध का जवाब देना बाकी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमने पाकिस्तान सरकार से कुलभूषण की पत्नी और मां की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है और यह भी कहा है कि उनकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान उनसे सवाल नहीं किये जाएंगे और न ही उनका उत्पीड़न किया जायेगा।

13 दिसंबर को पाकिस्तान ने भारत की मांग को खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि कुलभूषण को राजनयिक मदद दी जाए। 

 
Back to top button