UP के शिया वक्फ बोर्ड ने अब 15 अगस्त पर ‘भारत माता की जय’ नारे लगाने के दिए निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने स्वतन्त्रता दिवस पर राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने का निर्देश जारी किया है. केन्द्रीय शिया वक्फ बोर्ड की सभी वक्फ सम्पत्तियों के केयरटेकर और समितियों को जारी इन निर्देशों में वक्फ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाना तिरंगा फहराना और राष्ट्रगान गाना भी जरूरी बताया गया है.UP के शिया वक्फ बोर्ड ने अब 15 अगस्त पर ‘भारत माता की जय’ नारे लगाने के दिए निर्देश

बहुत से धर्मगुरु बच्चों को देश का अपमान करना सिखाते हैं !

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा कि समुदाय में ऐसे बहुत से धर्मगुरु हैं जो अशिक्षा का फायदा उठाकर बच्चों को देश का अपमान करना सिखाते हैं. हम इसे बर्दाश्त नहीं करने वाले. स्वतन्त्रता दिवस का दिन हम सभी के लिए गर्व का दिन है और हम चाहते हैं कि इसे सारे शैक्षणिक संस्थानों में मनाया जाए.

उन्होंने आगे कहा कि हमने केन्द्रीय शिया वक्फ बोर्ड के अन्तर्गत आने वाले अभी मदरसा, स्कूल और कॉलेज के केयरटेकर और समितियों को निर्देश दिए हैं कि ध्वजारोहण और राष्ट्रगान जरूर गाया जाए. उसके बाद देश के लिए देशभक्ति दिखाते हुए ‘भारत माता की जय’ का नारा भी लगाया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम कानूनी कार्यवाही करेंगे.

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के इस फैसले पर कुछ अन्य धर्मगुरुओं का कहना है कि मुल्क के लिए अपना प्यार दिखाते हुए सभी को राष्ट्रगान भी गाना चाहिए और ध्वजारोहण में भी आदर के साथ भाग लेना चाहिए. लेकिन इसलिए किसी को बाध्य किया जाना सही नहीं है.

Back to top button