India Vs Afghanistan ICC World Cup 2019: भारत का तीसरा विकेट गिरा, विजय शंकर 29 रन बनाकर आउट
विश्व कप का 28वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच शनिवार को साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खबर लिखे जाने तक 24 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (59) और एमएस धोनी (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनकर रही। महज सात रन के स्कोर पर टीम को ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मुजीब उर रहमान ने उन्हें कैरम बॉल पर चलता किया। रोहित केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद 14.2 ओवर में मोहम्मद नबी ने टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रूप में दूसरा झटका दिया। नबी ने उन्हें जजई के हाथों के कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। राहुल ने 53 गेंदों में दौ चौके की मदद से 30 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए राहुल और विराट के बीच 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
26.1 ओवर में भात को विजय शंकर के रूप में तीसरा झटका लगा। रहमत शाह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। शंकर ने 41 गेंदों में दो चौके की मदद से 29 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए विराट और शंकर के बीच 58 रन की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है। कप्तान विराट ने चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। वहीं, अफगानिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए नूर अली जादरान और दौलत जादरान की जगह आफताब आलम और हजरतउल्ला जजाई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।