भारत-वेस्टइंडीज त्रिकोणीय सीरीज में भारत ने 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए इंग्लैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. इस दौरान इंडिया ए ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अपना दूसरा वनडे मैच सोमवार को खेला, जिसमें इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की. इससे पहले खेले गए मुकाबले में इंडिया ए को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस मुकाबले से भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है. भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल ने शतकीय पारी खेली. वहीं दीपक चाहर ने 5 विकेट लिए.भारत-वेस्टइंडीज त्रिकोणीय सीरीज में भारत ने 7 विकेट से हराया

मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलआउट होने तक 221 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया की ओर से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए. पृथ्वी 27 रन बनाकर आउट हुए. जब कि मयंक ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 102 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए. टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने 92 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 58 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अंत में ऋषभ पंत 18 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 छक्के भी जड़े.

इससे पहले वेस्टइंडीज की ओर से ब्लैकवुड और चंद्रपौल ओपनिंग करने आए. इस दौरान ब्लेकवुड बिना खाता खोले आउट हो गए. वहबीं चंद्रपौल ने 45 रन की अहम पारी खेली. टीम के कप्तान जेसन मोहम्मद 31 रन बनाकर आउट हुए. थोमस ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 64 रन बनाए. इसके अलावा टीम के सभी खिलाड़ी बिना किसी विेशेष योगदान के पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दीपक चाहर ने 10 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, विजय शंकर और क्रुणाल पांड्या को भी एक-एक विकेट मिला.

Back to top button