लाइफस्टाइल में शामिल करें ये चार चीज और फिर रहे बीमारी से दूर…

दुनिया भर में 21 सितंबर को वर्ल्ड अल्ज़ाइमर डे मनाया जाता है। अल्जाइमर भूलने की बीमारी है। वैसे तो ये बीमारी 70 साल की उम्र से अधिक के व्यक्ति में होता है लेकिन यह कम उम्र में भी हो सकता है। इससे बचाव के लिए आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बचाव कर सकते है। लाइफस्टाइल में शामिल करें ये चार चीज और फिर रहे बीमारी से दूर...

1. सोशल एक्टिविटी

यूके के शोधकर्ताओं के अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच रहने से इस रोग से बचा जा सकता है। जितना हो सके परिवार, मित्र, बच्चों के साथ वक्त गुजारने से डिमेंशिया और अल्जाइमर का खतरा कम होता है।

2. व्यायाम 

बताया गया है कि आप शारीरिक रूप से आप जितने एक्ट‍िव होंगे डिमेंशिया और अल्जाइमर का खतरा उतना ही कम होगा। जो लोग रोज 68 मिनट शारीरिक रूप से एक्टिक रहते है उनका मेटाबॉलिज्म अच्छा रहता है जिससे इस बीमारी से बचाव हो सकता है।

Include in the lifestyle, these four things and then away from the disease.

3. संतुलित भोजन करें

डिमेंशिया और अल्जाइमर से बचने के लिए संतुलित भोजन बेहद जरूरी है। अपने आहार में फल, सब्जी, मछली, दूध, अंडे का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। इससे आपको इस बीमारी से  बचाव होगा।

4. कोई हॉबी बनाएं

शोध में ये पाया गया है कि किसी भी हॉबी पेंटिंग, पॉटरी कला जैसे एक्टिविटी अपनाने से आप 45% तक बचाव कर सकते है।

Back to top button