ब्रिटेन में शर्तों के आधार पर छपा अनोखा शादी का कार्ड, पढ़ते ही छूट जाएगी हंसी

शादियों में हमें कई तरह के निमंत्रण पत्र देखने को मिलते हैं, जिनमें कई निमंत्रण पत्रों पर काफी अच्छे संदेश भी लिखे होते हैं जो समाज को एक आईना दिखाते हैं। लेकिन ब्रिटेन में एक जोड़े ने शादी का अनोखा कार्ड छपवाया है, जिसे पढ़ते ही किसी की भी हंसी छूट जाएगी। 
इस जोड़े का नाम पीटर और एंजेला है। 12 अक्टूबर को इन दोनों की शादी है, जिसके लिए इन्होंने मेहमानों को भेजे जाने वाले कार्ड पर 10 शर्तों का उल्लेख किया है। जोड़े ने अपील की है कि जो इन शर्तों को निभाएंगे, वहीं लोग शादी में आएं। 

ये हैं वो 10 शर्तें 

– शादी में आने वाले मेहमानों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो फेसबुक-ट्विटर जैसी सोशल साइट का इस्तेमाल नहीं करें। 

– सभी मेहमान 15 से 30 मिनट पहले विवाह स्थल पर पहुंचें। 

– मेहमान सफेद, क्रीम और स्लेटी रंग के कपड़े पहनकर न आएं।

– महिलाएं ज्यादा मेकअप करके शादी में न आएं। 

– महिलाएं खुले बालों के साथ शादी में न आएं, बल्कि जूड़ा या चोटी बांधकर आएं। 

– मेहमान शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं कर सकेंगे। हालांकि वे चाहें तो दूल्हा-दुल्हन की फोटो खींच सकते हैं। 

– मेहमानों से अपील की गई है कि शादी के दिन वे दुल्हन से बिल्कुल भी बात न करें। 

– मेहमान 5 हजार रुपये से कम का गिफ्ट न लाएं, वरना उन्हें वापस कर दिया जाएगा। उन्हें कम से कम 75 डॉलर (करीब 5250 रुपए) का गिफ्ट लाने के लिए कहा गया है। 

– शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन के साथ जाम छलकाने को तैयार हैं तो ही शादी में आएं। 

– शादी की तस्वीरें किस ‘हैशटैग’ के साथ फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा की जाएंगी, इसके बारे में भी कार्ड में बताया गया है। 

Back to top button