हादसा: पश्चिम बंगाल में तालाब में वाहन गिरने से परिवार के तीन सदस्यों समेत सात लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक वाहन के तालाब में गिर जाने से एक परिवार के तीन सदस्यों समेत सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को कहा कि घटना टुपामाड़ी इलाके में सुबह करीब चार बजे घटी. मृतकों की पहचान साधना साहा (36), गोपाल साहा (32), निशिता साहा (5), बलराम साहा (45) गोपाल देब (42), सुब्रत साहा (28)और बपी बर्मन (22) के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक मृतक बक्सिरहाट में एक शादी समारोह में शामिल होकर भेटागुड़ी में अपने घर वापस लौट रहे थे. वाहन गहरे पानी में डूब गया. शवों को सुबह पानी से बाहर निकाल लिया गया.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: वोटिंग के बीच सीएम सिद्दारमैया ने येदियुरप्पा को लेकर दिया ये विवादित बयान

बता दें कि सड़को पर लोगो की जान जाना आम बात हो गई है. लोगों के आगे निकलने की होड़ व चालकों की लापरवाही की वजह से हर साल लाखों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. हालांकि बंगाल सरकार पिछले दो साल से ”सेफ ड्राइव सेव लाइफ” अभियान चला रही है. हालांकि इस अभियान से सड़क हादसों में कमी आयी है, किन्तु सड़क हादसों पर नियत्रंण कर पाना एक बड़ी चुनौती है.

Back to top button