फिल्म ‘RRR’ के शानदार परफोर्मेंस के बीच, सलमान खान ने कह दी ये बड़ी बात.. 

सलमान खान बीते सोमवार को ‘आईआईएफए 2022′ (IIFA 2022) का आगाज करने के लिए मीड‍िया से मिले। वहीं इस दौरान सलमान ने पेन इंडिया फिल्‍मों के बनने और जल्‍द ही तेलुगू मेगास्‍टार च‍िरंजीवी के साथ काम करने को लेकर प्रतिक्रिया दी। वहीं इस दौरान सलमान खान ने च‍िंता जाहिर की और उन्होंने कहा कि, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि साउथ की फिल्‍में हमारे यहां इतना अच्‍छा प्रदर्शन कर रही हैं, हमारी फिल्‍में साउथ में क्‍यों नहीं चल रहीं।’ जी दरअसल अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा’ के ब्‍लॉकबस्‍टर साबित होने बाद जूनियर एनटीआर, राम चरण और न‍िर्देशक एस। एस। राजामौली की ‘आर आर आर’ (RRR Movie) इन दिनों बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

इसी को लेकर सलमान खान ने चिंता जाहिर की। आप सभी को बता दें कि सलमान खान जल्‍द ही मेगास्‍टार च‍िरंजीवी के साथ उनकी फिल्‍म ‘गॉडफादर’ में स्‍पेशल रोल करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में अपनी इस फिल्‍म पर बात करते हुए सलमान ने कहा, ‘उनके साथ काम करना जबरदस्‍त अनुभव रहा। मैं उन्‍हें बेहद लंबे समय से जानता हूं और वह मेरे दोस्‍त भी हैं। उनका बेटा (राम चरण) भी दोस्‍त है। राम चरण ने आरआरआर में जबरदस्‍त काम किया है। मैं फिल्‍म की समफलता पर उन्‍हें ढेर सारी बधाई देता हूं। मुझे उनपर बहुत गर्व है। मैं बहुत खुश हूं कि वह इतना अच्‍छा कर रहे हैं, लेकिन मैं ये सोच रहा हूं कि हमारी फिल्‍में साउथ में अच्‍छा क्‍यों नहीं कर रही हैं ज‍बकि उनकी फिल्‍में हमारे यहां बहुत बढ़‍िया कर रही हैं।’

इसी के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने बॉलीवुड में ‘हीरोइज्‍म फिल्‍म्‍स’ पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘उन्‍होंने (साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री) हमेशा हीरोइज्‍म पर भरोसा किया है और हमने भी। जब हम स‍िनेमाहॉल से बाहर आते हैं तो हीरोइज्‍म चाहते हैं। यहां हम कुछ लोगों को छोड़ दें तो हम हीरोइज्‍म की फिल्‍में नहीं बना रहे हैं। हमें फिर से ऐसी लार्जर-देन-लाइफ फिल्‍मों पर काम करना होगा। मैं तो अभी वैसी ही फिल्‍में कर रहा हूं। हालांकि मुझे लगता है कि अब लोग सोचने लगे हैं कि मैं तो ऐसी ही फिल्‍में करता हूं।’

Back to top button