आईसीसी रैंकिंग में मिताली राज को झटका

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में औसत प्रदर्शन का खामियाजा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवाकर चुकाना पड़ा। मिताली अब शीर्ष स्थान से फिसलकर तीसरे क्रम पर पहुंच गई।

मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में मात्र 69 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी अब मिताली की जगह रैंकिंग में नंबर वन बन गई। पैरी ने महिला एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 213 रन बनाए थे और 3 वनडे मैचों में 36.66 की औसत से 110 रन बनाए थे। उन्हें इसी सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड से नवाजा गया था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग ‍लेनिंग दूसरे क्रम पर पहुंच गई।

टेनिस में रोजर फेडरर ने रोटरडम ओपन के फाइनल में बनाई अपनी जगह

मिताली ने द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैचों में क्रमश: 45, 20 और 4 रन बनाए थे। वैसे वे टी20 सीरीज में फिर लय में आई और शुरुआती दो मैचों में नाबाद 54 और नाबाद 76 रनों की मैच विजयी पारियां खेली थी।

Back to top button